- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar Morning News Brief; IND Vs BAN T20 | Arvind Kejriwal PM Modi
9 मिनट पहलेलेखक: अभिषेक तिवारी, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस बयान की रही। जिसमें उन्होंने एक शर्त के साथ भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करने की बात कही। वहीं दूसरी खबर मध्यप्रदेश के भोपाल से है, जहां 1800 करोड़ रुपए की नशीली दवाईयां जब्त की गईं।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
1. दिल्ली दंगा 2020 केस में दिल्ली हाईकोर्ट में उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।
2. AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की न्यायिक हिरासत खत्म होगी। राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. केजरीवाल बोले- NDA शासित 22 राज्यों में मुफ्त बिजली देंगे तो मैं भाजपा के लिए प्रचार करूंगा
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री दिल्ली चुनाव से पहले NDA शासित 22 राज्यों में मुफ्त बिजली देने की घोषणा करेंगे तो मैं भाजपा के लिए प्रचार करूंगा। केजरीवाल ने दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में ‘जनता की अदालत’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।
केजरीवाल बोले- भाजपा की डबल इंजन सरकारें खत्म हो रहीं: केजरीवाल ने कहा, ‘मैंने कल टीवी पर एग्जिट पोल देखा। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भाजपा की डबल इंजन सरकारें खत्म हो रही हैं। पहला इंजन जून में फेल हुआ था, जब उन्हें 240 सीटें मिलीं। झारखंड और महाराष्ट्र में भी यही होगा। तब दूसरा इंजन भी फेल हो जाएगा। पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-NC अलायंस में आने को तैयार PDP: फारूक बोले- अच्छी बात है
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर जम्मू-कश्मीर के सीएम रह चुके हैं। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती और उनके पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद भी जम्मू-कश्मीर के सीएम रह चुके हैं।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल जारी होने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रेसिडेंट फारूक अब्दुल्ला ने खुशी जताई है कि NC और कांग्रेस मिलकर सरकार बनाते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि PDP हमसे जुड़ने के लिए तैयार है, ये बेहद अच्छी बात है। दरअसल, एग्जिट पोल सामने आने के बाद PDP नेता जुहैब यूसुफ मीर ने बयान दिया कि भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए वे नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के साथ गठबंधन करने को तैयार हैं।
एग्जिट पोल में कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन की सरकार: 5 अक्टूबर को जारी हुए एग्जिट पोल्स में NC-कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है। 10 पोल में से 5 नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बना रहे हैं, जबकि 5 में वह बहुमत से 10 से 15 सीटें दूर दिख रही है। पार्टी को 40 सीटें मिलने का अनुमान है। भाजपा 30 सीटें ला सकती है। PDP और अन्य की 10-10 सीटें आएंगी। पूरी खबर यहां पढ़ें…
3. स्त्री-2 के कोरियोग्राफर जानी मास्टर से नेशनल अवॉर्ड वापस लिया गया, यौन शोषण का आरोप
जानी ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री 2’ का गाना ‘आई नहीं’ भी कोरियोग्राफ किया था। फिल्म के सेट पर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के साथ कोरियोग्राफर जानी (बीच में)।
नाबालिग असिस्टेंट से रेप के आरोपी जानी मास्टर से बेस्ट कोरियोग्राफर का नेशनल अवॉर्ड वापस ले लिया गया है। मिनिस्ट्री ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग ने रविवार को इसकी जानकारी दी। जानी के खिलाफ उनकी असिस्टेंट रही लड़की ने 15 सितंबर को तेलंगाना के साइबराबाद रायदुर्गम पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवाई थी।
जानी मास्टर को किस फिल्म के लिए मिला था अवार्ड: साल 2022 में रिलीज हुई धनुष की फिल्म ‘तिरुचित्रम्बालम’ के गाने ‘मेघम करुकथा’ का डांस कोरियोग्राफ करने के लिए नेशनल अवॉर्ड दिया गया था। इस गाने को उन्होंने सतीश कृष्णन के साथ कोरियोग्राफ किया था। उन्होंने स्त्री-2 के गाने ‘आई नहीं’ और पुष्पा के गाने ‘श्रीवल्ली’ को भी कोरियाग्राफ किया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. बंगाल में महिला से रेप, कीटनाशक खिलाकर हत्या का आरोप: महिलाओं ने आरोपी को लाठी-डंडों से पीटा
पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनिपुर के भूपतिनगर में एक महिला से रेप का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि महिला के 2 पड़ोसियों ने 5 अक्टूबर की सुबह उसे किडनैप कर रेप किया।इसके बाद उसे जबरन कीटनाशक खिलाकर हत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
महिलाओं ने आरोपी को अर्ध नग्न कर पीटा: 6 अक्टूबर की सुबह महिला की मौत की खबर फैलने पर स्थानीय महिलाओं ने घटना को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने एक आरोपी के घर पर हमला भी किया। उसे अर्धनग्न हालात में घर से बाहर खींचकर पीटा।गांव की गलियों में घसीटकर महिलाओं ने आरोपी की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की। मामला बढ़ते देख पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंची। उन्होंने आरोपी को महिलाओं से बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
5. मध्य प्रदेश के भोपाल में 1800 करोड़ रुपए की MD ड्रग्स जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 1800 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की ड्रग्स बरामद हुई है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एटीएस गुजरात के साथ मिलकर शनिवार को एक फैक्ट्री में रेड की, जहां ड्रग्स बनाई जा रही थी। इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
907.09 किलोग्राम मेफेड्रोन (MD) ड्रग्स मिली: गुजरात एटीएस के DSP एसएल चौधरी ने बताया, भोपाल में रहने वाले अमित चतुर्वेदी और नासिक- महाराष्ट्र के सान्याल बाने भोपाल के बगरोदा औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री की आड़ में मादक पदार्थ मेफेड्रोन (एमडी) के अवैध निर्माण और बिक्री में शामिल हैं। फैक्ट्री में तलाशी के दौरान कुल 907.09 किलोग्राम मेफेड्रोन (ठोस और तरल दोनों रूप में) मिला। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत करीब 1814.18 करोड़ रुपए है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
6. चेन्नई में एयर शो देखने गए तीन लोगों की मौत, हीटस्ट्रोक के चलते 200 से ज्यादा बेहोश हुए
भारतीय वायुसेना चंडीगढ़, प्रयागराज के बाद तीसरी बार दिल्ली से बाहर शो आयोजित कर रही है।
8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना के 92वें स्थापना दिवस से पहले 6 अक्टूबर को चेन्नई में एयर शो हुआ। इसे देखने के लिए मरीना बीच पर लाखों की संख्या में लोग जमा हुए। भारी भीड़ और गर्मी के चलते तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 200 से ज्यादा लोग बेहोश हो गए।
वर्ल्ड रिकॉर्ड रिकॉर्ड बनाने 16 लाख लोग जुटे थे: अधिकारियों के मुताबिक इस एयर शो को लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कराने के लिए यहां 16 लाख लोगों की भीड़ जुटाई गई थी। यह शो सुबह 11 बजे शुरू हुआ और दो घंटे तक चला। हालांकि, लोग 8 बजे से ही मरीना बीच पर जुटने लगे थे। पूरी खबर यहां पढ़ें…
7. भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से पहला टी-20 हराया; अर्शदीप-चक्रवर्ती को 3-3 विकेट
भारत ने बांग्लादेश को पहले टी-20 में 7 विकेट से हरा दिया। ग्वालियर के माधवराव सिंधिया स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। बांग्लादेश ने 19.5 ओवर में 127 रन बनाए। भारत ने 11.5 ओवर में 3 ही विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। भारत से अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट लिए।
दूसरा मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली में: टारगेट चेज करने आए संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव ने 29-29 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने 39 रन बनाकर मैच खत्म किया। पहला टी-20 जीतकर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा मुकाबला 9 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा। पूरी खबर यहां पढ़ें…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
1. नेशनल: गोवा में RSS नेता के बयान से विवाद: क्रिश्चियन कम्युनिटी ने गिरफ्तारी की मांग की; राहुल बोले- भाजपा तनाव पैदा कर रही (पढ़ें पूरी खबर)
2. नेशनल: भागवत बोले- हिंदुओं को एकजुट रहना होगा: कहा- भारत हिंदू राष्ट्र, मतभेद को भुलाना होगा; मोदी-योगी भी कह चुके- बंटेंगे तो नुकसान होगा (पढ़ें पूरी खबर)
3. नेशनल: सोनम वांगचुक को जंतर-मंतर पर अनशन की इजाजत नहीं: बोले- लद्दाख भवन में अनिश्चिकालीन अनशन करेंगे; लद्दाख को पूर्ण राज्य बनाने की मांग (पढ़ें पूरी खबर)
4. नेशनल: कोलकाता रेप-मर्डर केस, जूनियर डॉक्टर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर: हेल्थ सेक्रेटरी को हटाने समेत 9 मांगों पर अड़े; सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था (पढ़ें पूरी खबर)
5. इंटरनेशनल: नेतन्याहू बोले- 7 मोर्चों पर जंग लड़ रहे: हम ईरान पर हमला जरूर करेंगे; रक्षा मंत्री ने कहा- ईरानी हमले से खरोंच तक नहीं आई (पढ़ें पूरी खबर)
6. नेशनल: सुप्रीम कोर्ट बोला- चुनी हुई सरपंच को हटाना गंभीर मामला: बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला पलटा; कार्यकाल पूरा होने तक पद पर बहाल किया (पढ़ें पूरी खबर)
7. स्पोर्ट्स: विमेंस टी-20 वर्ल्डकप, भारत ने पाकिस्तान को हराया: कप्तान हरमनप्रीत कौर 29 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुईं, अरुंधति रेड्डी ने 3 विकेट लिए (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
राजस्थान में ट्रॉली बैग में बच्चा रख 118 KM पदयात्रा पर माता-पिता, 12 साल बाद मन्नत पूरी हुई
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के बागोर में रहने वाला एक कपल बच्चे को ट्रॉली बैग में रखकर 118 किमी की पदयात्रा पर निकला है। कपल ने बच्चे की मन्नत मांगी थी। 12 साल बाद उनकी मन्नत पूरी हुई। जिसके बाद माता-पिता बच्चे को लेकर नंगे पैर ही जोगणिया माता के दर्शन करने निकल पड़े। पढ़ें पूरी खबर…
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
2. जरूरत की खबर- नवरात्रि में झटपट बनने वाली 4 डिश: त्योहार में जब अचानक मेहमान घर आ जाएं तो 10 मिनट में बनाएं ये आसान पकवान
3. संडे जज्बात- डॉक्टरी छोड़कर कॉमेंट्री के पीछे भागता रहा: कभी सिलेक्शन नहीं हुआ तो कभी नौकरी गई, ओलिंपिक ने दिलाई पहचान
4. जम्मू-कश्मीर में NC-कांग्रेस को 35-40 सीटें, BJP को 20-25: किसी को बहुमत नहीं, महबूबा बन सकती हैं किंगमेकर
5. सेहतनामा- पंजाब सीएम भगवंत मान को हुआ रेयर बैक्टीरियल इन्फेक्शन: लेप्टोस्पायरोसिस से हर साल 60 हजार लोगों की मौत, जानिए लक्षण
6. मॉडल विवेक साहू, जिसे गोली मारी गई: मौत से पहले कहा- जान को खतरा है; गर्लफ्रेंड से अनबन और 3 करोड़ की प्रॉपर्टी में उलझी गुत्थी
7. मकड़ी से सीखकर नक्सलियों को जाल में फंसाया: छत्तीसगढ़ में 60 से ज्यादा जवानों की हत्यारी ‘निर्मला’ भी ढेर; नक्सल ऑपरेशन की कहानी पार्ट-2
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…