Tuesday, April 15, 2025
Tuesday, April 15, 2025
Homeनई दिल्लीमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: वक्फ कानून का विरोध- प. बंगाल में 3...

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: वक्फ कानून का विरोध- प. बंगाल में 3 की मौत; स्मार्टफोन-कंप्यूटर को अमेरिकी टैरिफ से छूट; J&K में सेना का JCO शहीद


  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar Morning News Brief; Karni Sena Protest | Akhnoor Encounter

5 मिनट पहलेलेखक: अभिषेक तिवारी, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर वक्फ कानून के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन से जुड़ी रही। पश्चिम बंगाल में अब तक 3 की मौत हो गई है। दूसरी खबर जम्मू-कश्मीर से है, जहां आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के JCO शहीद हो गए। हम आपको यह भी बताएंगे कि टैरिफ को लेकर ट्रम्प ने अब क्या नया फैसला लिया है।

सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में..

⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के नीमच जाएंगे। CRPF परेड और दुग्ध उत्पादक सम्मेलन में शामिल होंगे।
  2. IPL में दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच राजस्थान और बेंगलुरु के बीच 3:30 बजे जयपुर में, दूसरा मैच दिल्ली और मुंबई के बीच 7:30 बजे दिल्ली में खेला जाएगा।

📰 कल की बड़ी खबरें…

1. वक्फ कानून का विरोध, मुर्शिदाबाद में 3 की मौत: भीड़ ने पिता-बेटे को पीट-पीटकर मार डाला

वक्फ कानून के विरोध में 11 अप्रैल को मुर्शिदाबाद में हिंसक प्रदर्शन हुआ था।

वक्फ कानून के विरोध में 11 अप्रैल को मुर्शिदाबाद में हिंसक प्रदर्शन हुआ था।

वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में लगातार दूसरे दिन हिंसा हुई। अब तक तीन की मौत हो गई है। शनिवार को हिंसक भीड़ ने पिता-बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इनकी पहचान हरगोविंद दास (पिता) और चंदन दास (बेटे) के रूप में हई है। दोनों हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां बनाते थे।

कोर्ट का सेंट्रल फोर्स तैनात करने का आदेश: कलकत्ता हाईकोर्ट ने हिंसाग्रस्त इलाकों में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती के आदेश दिए हैं। विधानसभा में नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी की याचिका पर कोर्ट ने आदेश जारी किया है। वक्फ कानून के विरोध में राज्य में 10 अप्रैल से हिंसा जारी है। पुलिस ने अब तक 118 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन इलाकों में हिंसा हुई, वहां इंटरनेट बंद है। पढ़ें पूरी खबर…

2. तहव्वुर 26/11 के मास्टरमाइंड साजिद के संपर्क में था: पाकिस्तानी सेना की वर्दी से खास लगाव

तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाने की तस्वीरें। इनमें उसकी कमर और पैरों में जंजीर बंधी दिख रही है।

तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाने की तस्वीरें। इनमें उसकी कमर और पैरों में जंजीर बंधी दिख रही है।

2008 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा से NIA ने लगातार दूसरे दिन पूछताछ की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राणा ने बताया कि वह ग्लोबल टेररिस्ट साजिद मीर से लगातार संपर्क में था, जो 26/11 हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है। राणा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से भी संपर्क में था। उसे पाकिस्तानी सेना की वर्दी से खास लगाव था। ​​​​​​

पूछताछ में राणा ने ‘दुबई मैन’ का नाम लिया: जांच एजेंसी को शक है कि यह व्यक्ति पाकिस्तान और दुबई के बीच नेटवर्क संभालता था। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने राणा को 18 दिन की NIA कस्टडी में भेजा है। कस्टडी के दौरान NIA रोजाना राणा से पूछताछ की एक डायरी तैयार करेगी। आखिरी दौर की पूछताछ के बाद डिस्क्लोजर स्टेटमेंट में उसे रिकॉर्ड पर लिया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर…

3. काशी गैंगरेप-14 मोबाइल में 546 लड़कियों के न्यूड वीडियो: मास्टरमाइंड अनमोल के कैफे में बनाए गए

वाराणसी गैंगरेप केस में 23 में से 12 नाम ही सामने आए हैं, 11 की पहचान होना बाकी है। छात्रा जिन्हें पहचान सकी, उनके बारे में पुलिस को बता दिया है।

वाराणसी गैंगरेप केस में 23 में से 12 नाम ही सामने आए हैं, 11 की पहचान होना बाकी है। छात्रा जिन्हें पहचान सकी, उनके बारे में पुलिस को बता दिया है।

वाराणसी में छात्रा से गैंगरेप जांच में एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। अरेस्ट हुए 12 लड़कों के मोबाइल में 546 लड़कियों के न्यूड वीडियो मिले हैं। जिन नंबरों पर इन वीडियो को शेयर किया गया है, उनकी लोकेशन यूपी के साथ 6 राज्यों में मिली है। सभी वीडियो मास्टरमाइंड अनमोल के कैफे या अड्‌डे पर तैयार किए गए थे।

23 लड़कों ने 7 दिन तक गैंगरेप किया: वाराणसी में ग्रेजुएशन की छात्रा से 29 मार्च को 23 लड़कों ने 7 दिन तक गैंगरेप किया था, फिर उसे सड़क पर फेंक कर भाग गए थे। इस मामले में मुख्य आरोपी समेत 9 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी का कैफे सील कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर…

4. ट्रम्प ने स्मार्टफोन-कंप्यूटर से रेसिप्रोकल टैरिफ हटाया: सेमीकंडक्टर, सोलर सेल और मेमोरी कार्ड को भी छूट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट को रेसिप्रोकल (जैसे को तैसा) टैरिफ से छूट दे दी। चीन से अमेरिका आने वाले स्मार्टफोन और उसके इक्विपमेंट समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामान इसमें शामिल हैं, जिन पर हाल ही में 145% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया गया था।

अमेरिकी टेक कंपनियों के लिए बड़ी राहत: सेमीकंडक्टर, सोलर सेल, फ्लैट पैनल टीवी डिस्प्ले, फ्लैश ड्राइव और मेमोरी कार्ड को भी छूट दी गई। इस फैसले को कई अमेरिकी टेक कंपनियों के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है। इन कंपनियों ने हाल ही में चिंता जाहिर की थी कि टैरिफ के फैसले से अमेरिका में इलेक्ट्रॉनिक्स की कीमतें बढ़ सकती हैं, क्योंकि कई प्रोडक्ट्स चीन में बनते हैं। पढ़ें पूरी खबर…

5. राज्यपाल के बाद राष्ट्रपति पर भी सुप्रीम कोर्ट सख्त: कहा- तीन महीने में बिल पर फैसला अनिवार्य

अपनी तरह के पहले फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने देश के राष्ट्रपति के लिए भी समय सीमा तय की है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्यपाल की तरफ से भेजे गए बिल पर राष्ट्रपति को 3 महीने के भीतर फैसला लेना होगा। कोर्ट ने यह आदेश 8 अप्रैल को दिया था। यह 11 अप्रैल को सार्वजनिक हुआ।

मामला तमिलनाडु सरकार बनाम राज्यपाल से जुड़ा था: अदालत ने कहा था कि राज्यपाल को किसी बिल पर एक महीने के अंदर फैसला लेना होगा। साथ ही कोर्ट ने कहा- राज्यपालों की ओर से भेजे गए बिल के मामले में राष्ट्रपति के पास पूर्ण वीटो या पॉकेट वीटो का अधिकार नहीं है। उनके फैसले की न्यायिक समीक्षा की जा सकती है और न्यायपालिका बिल की संवैधानिकता का फैसला न्यायपालिका करेगी। पढ़ें पूरी खबर…

6. मध्य प्रदेश के गुना में हनुमान जयंती के जुलूस पर पथराव, मस्जिद के सामने से गुजर रहा था

मध्य प्रदेश के गुना में हनुमान जयंती के जुलूस पर पत्थर फेंके गए। जुलूस शाह के कोल्हू पुरा से निकलकर रपटा, हाट रोड तरफ आ रहा था। कर्नलगंज स्थित मस्जिद के सामने पहुंचते ही एक पार्षद की किसी से कहासुनी हो गई। इसी दौरान जुलूस पर कहीं से पत्थर फेंका गया। जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर…

7. हैदराबाद ने IPL का दूसरा सबसे बड़ा चेज किया: पंजाब के खिलाफ 246 रन बनाए

सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज कर दिखाया। शनिवार को दूसरे मैच में टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 246 रन का टारगेट 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। टीम से ओपनर अभिषेक शर्मा ने अपना पहला शतक लगाया, उन्होंने 141 रन की पारी खेली। हैदराबाद से ट्रैविस हेड ने भी 67 रन बनाए, उन्होंने अभिषेक के साथ 171 रन की पार्टनरशिप की। पढ़ें पूरी खबर…

🎭 आज का कार्टून

⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. मुठभेड़: जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सेना का JCO शहीद: किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने जैश के 3 आतंकी मार गिराए, सर्च ऑपरेशन जारी (पढ़ें पूरी खबर)
  2. विवाद: आगरा में करणी सेना ने तोड़फोड़ की, हाईवे जाम किया: राणा सांगा पर बयान देने वाले सपा सांसद का घर छावनी बना (पढ़ें पूरी खबर)
  3. क्राइम: सैफ पर हमले के मामले में 1613 पेज की चार्जशीट: करीना ने कहा- जब मैं घर पहुंची तो हमलावर बेटे के कमरे में मौजूद था (पढ़ें पूरी खबर)
  4. हिंसा: बेंगलुरु में हिंदू युवक, मुस्लिम लड़की से मारपीट का मामला: प्रियांक बोले- मॉरल पुलिसिंग बर्दाश्त नहीं, ये यूपी-बिहार नहीं (पढ़ें पूरी खबर)
  5. एक्शन: नेशनल हेराल्ड केस- ED जब्त करेगी ₹661 करोड़ की संपत्तियां: दिल्ली, मुंबई और लखनऊ की 3 प्रॉपर्टीज पर नोटिस चिपकाए (पढ़ें पूरी खबर)
  6. टेक्नोलॉजी: देशभर में UPI सर्विस 3 घंटे डाउन रही: यूजर्स को पेमेंट करने में हुई दिक्कत, 20 दिन में तीसरी बार आई परेशानी (पढ़ें पूरी खबर)
  7. बिजनेस: FY25 में रिकॉर्ड 9.19 करोड़ लोगों ने ITR फाइल किया: देश में 10 हजार से ज्यादा लोगों की आय 10 करोड़ से ज्यादा (पढ़ें पूरी खबर)
  8. टेक्नोलॉजी: भारत समेत दुनियाभर में वॉट्सएप सर्विस डाउन: यूजर्स मैसेज नहीं भेज पा रहे; 4 महीने में दूसरी बार आई परेशानी (पढ़ें पूरी खबर)

🗣️ बयान जो चर्चा में है…

😲 खबर हटके…

गर्लफ्रेंड को ट्रॉली बैग में छुपाकर बॉयज हॉस्टल लाया युवक

बैग पर शक हुआ तो महिला सिक्योरिटी गार्ड ने उसकी जांच की। अंदर से लड़की निकली।

बैग पर शक हुआ तो महिला सिक्योरिटी गार्ड ने उसकी जांच की। अंदर से लड़की निकली।

हरियाणा में एक स्टूडेंट गर्लफ्रेंड को ट्रॉली बैग के अंदर छुपाकर बॉयज हॉस्टल ले आया। हालांकि लड़की का वजन ज्यादा होने से ट्रॉली बैग का टायर टूट गया। जिससे बैग को झटका लगा और युवती की चीख निकल गई। सभी को शक हो गया। मामला सोनीपत के ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी का है। जिस ट्रैवल बैग में युवती को पैक किया, उसकी हाइट मात्र 2 फीट थी। पढ़ें पूरी खबर…

📸 फोटो जो खुद में खबर है

🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

  1. ‘रिलेशनशिप’ में सोनिया, अखिलेश ‘टोटीचोर’, राहुल ‘शादीशुदा’: फेक न्यूज वायरल करवाने के लिए 52 लाख रुपए महीने की मांग; पूरी प्रोसेस बेनकाब
  2. नेपाल से भास्कर- ‘मोदी-योगी चाहें तो हिंदू राष्ट्र बन सकता है’: लोग बोले- राजा भी जरूरी, नेताओं ने विदेशी पैसे लेकर देश को सेक्युलर बनाया
  3. शराब पार्टी के बाद छात्रा से रेप, हाईकोर्ट ने पीड़िता को जिम्मेदार बताकर आरोपी को दी जमानत; क्या है कानून और सजा
  4. मॉडल ने की बॉयफ्रेंड की हत्या: मौत से पहले कहा-आई एम सॉरी बेबी, खून से सना था कमरा, बार-बार पूछती रही- क्या वो मर गया
  5. स्मार्टफोन चोरी-गुम होने पर घबराएं नहीं, मिल सकता है फोन: CEIR पोर्टल से ब्लॉक करें IMEI नंबर, बैंक अकाउंट और पर्सनल डेटा रहेगा सुरक्षित
  6. सेहतनामा- यूरिन पर कंट्रोल कम होना बीमारी का संकेत: इन 9 लक्षणों को न करें नजरअंदाज, डॉक्टर से जानें इलाज और बचाव के तरीके
  7. स्पॉटलाइट- जमानत पर बाहर आए मौलवी ने फिर किया रेप: 187 साल की जेल, कोर्ट ने किस आधार पर दी जिंदगी से बड़ी सजा

⏳आज के दिन का इतिहास

🌦️ मौसम का मिजाज

मेष और कुंभ राशि वालों के रुके काम पूरे हो सकते हैं। वृष राशि वालों को सितारों का साथ मिलेगा। जानिए आज का राशिफल…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular