Tuesday, December 24, 2024
Tuesday, December 24, 2024
Homeदेशमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: शाह बोले- 2026 में बंगाल में भाजपा सरकार;...

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: शाह बोले- 2026 में बंगाल में भाजपा सरकार; धुंध में छिपा ताजमहल; जयशंकर ने कहा- दिन में कारोबार, रात में आतंक बर्दाश्त नहीं


  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar Morning News Brief; S Jaishankar India China LAC Deal | Delhi Bhiwadi AQI Level

9 मिनट पहलेलेखक: शुभांक शुक्ला, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर रही। उन्होंने कहा कि 2026 में भाजपा पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएगी। उधर, दिवाली से पहले ही देश के 11 शहरों की हवा खराब हो गई है। प्रदूषण से धुंध में ताजमहल भी छिपा रहा।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में 4800 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन करेंगे।
  2. दिल्ली का पटियाला हाउस कोर्ट कश्मीर से सांसद इंजीनियर राशिद की रेगुलर बेल पर फैसला सुनाएगा।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. शाह बोले- 2026 में बंगाल में सरकार बनाएंगे, यहां रवींद्र संगीत की जगह बमों की आवाजें

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में 1 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में 1 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज बंगाल में रवींद्र संगीत की जगह बमों की आवाजें सुनाई दे रही हैं। बंगाल में राज्य सरकार घुसपैठ करा रही है। गाय और कोयले की तस्करी रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में एक करोड़ भाजपा सदस्य बनाने होंगे। 2026 में भाजपा दो तिहाई बहुमत से पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएगी।

शाह ने आगे कहा;-

QuoteImage

लोकसभा चुनाव में हमारी सीटें कम देखकर ममता दीदी खुश हो रही थीं, लेकिन भूलिए मत हम एक ऐसी पार्टी हैं जिसकी 2 सीटें थीं, तब भी उसका लक्ष्य अनुच्छेद 370 को हटाना था।

QuoteImage

बंगाल में माताओं-बहनों की गरिमा का हनन: शाह ने कहा कि बंगाल में माताओं-बहनों की गरिमा का हनन हो रहा है। संदेशखाली में महिलाओं पर हमले और आरजी कर अस्पताल में एक डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटनाएं इस बात का सबूत हैं। उन्होंने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती ने मुझे बताया था कि TMC के कार्यकर्ता भाजपा समर्थकों को वोट नहीं करने देते हैं।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. जयशंकर बोले- चीन बॉर्डर पर तनाव कम करना अगला स्टेप, यह तभी संभव, जब ऐसा चीन चाहेगा

भारत-चीन के बीच LAC पर पेट्रोलिंग को लेकर हुए समझौते पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि सैनिकों की वापसी पहला कदम है। अगला कदम सीमा पर तनाव कम करना है। जयशंकर ने आगे कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव तभी कम होगा, जब भारत को यकीन होगा कि चीन भी ऐसा चाहता है। तनाव कम करने के बाद, बॉर्डर को कैसे मैनेज किया जाए, इस पर चर्चा की जाएगी। दरअसल, भारत-चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में हुए समझौते के तहत दोनों सेनाएं विवादित पॉइंट्स देपसांग और डेमचोक से पीछे हटेंगी।

पाकिस्तान को लेकर जयशंकर का बयान: विदेश मंत्री ने भारत-चीन विवाद के अलावा 26/11 मुंबई अटैक पर भी बात की। उन्होंने कहा कि उस वक्त भारत ने कोई जवाब नहीं दिया था। हम आतंकवाद के लिए जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं। इसलिए दिन में व्यापार और रात में आतंकवाद हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. प्रदूषण से धुंध में छिपा ताजमहल:11 शहरों का AQI 300 पार; राजस्थान के भिवाड़ी में हवा सबसे खराब

दिवाली से पहले ही देश के 11 शहरों में हवा की क्वालिटी खराब हो गई है। यहां का AQI लेवल 300 के पार चला गया है। इनमें राजस्थान का भिवाड़ी, दिल्ली, नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद, जयपुर, बुलंदशहर, अमृतसर, अलीगढ़, सोनीपत और फरीदाबाद शामिल है। सबसे खराब हवा राजस्थान के भिवाड़ी की रही। यहां AQI 610 रहा। वहीं, दिल्ली के आनंद विहार में AQI 406 रिकॉर्ड किया गया। आगरा में प्रदूषण के चलते ताजमहल धुंध में छिपा रहा।

दिल्ली में पटाखों पर 1 जनवरी 2025 तक बैन: दिल्ली में प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए 1 जनवरी 2025 तक पटाखों को बैन कर दिया गया है। सरकार के आदेश के मुताबिक, पटाखे बनाने, उन्हें स्टोर करने, बेचने और इस्तेमाल पर बैन है। इतना ही नहीं, पटाखों की ऑनलाइन डिलीवरी भी प्रतिबंधित रहेगी। इसमें ग्रीन पटाखे भी शामिल हैं। इस बैन को सख्ती से लागू कराने की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस को सौंपी गई है।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. शिवसेना शिंदे की 20 कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट, वर्ली से आदित्य ठाकरे के खिलाफ मिलिंद देवड़ा को टिकट

शिवसेना शिंदे गुट ने 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। वर्ली से राज्यसभा सांसद मिलिंद देवड़ा को टिकट दिया गया है। इसी सीट पर उद्धव गुट ने आदित्य ठाकरे को मैदान में उतारा है। शिवसेना शिंदे गुट ने अब तक 65 उम्मीदवारों की घोषणा की है। इसके अलावा कांग्रेस ने भी चौथी लिस्ट में 14 नामों का ऐलान किया। पार्टी ने अब तक 99 कैंडिडेट का ऐलान किया है।

महायुति में अब तक 231 नाम की घोषणा: महायुति में तीन बड़ी पार्टिया हैं। इसमें बीजेपी, शिवसेना शिंदे गुट और NCP अजित गुट शामिल हैं। तीनों पार्टियों ने मिलकर कुल 121 कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है। वहीं, महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन में उद्धव गुट, NCP शरद गुट और कांग्रेस शामिल हैं। MVA में अब तक 260 नामों का ऐलान हो चुका है।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. नेतन्याहू बोले- इजराइल ने ईरान को गंभीर नुकसान पहुंचाया, खामेनेई का जवाब- हमले को बढ़ा-चढ़ाकर न बताएं

PM बेंजामिन नेतन्याहू के सामने कुछ लोगों ने 'शेम ऑन यू' के नारे लगाए गए।

PM बेंजामिन नेतन्याहू के सामने कुछ लोगों ने ‘शेम ऑन यू’ के नारे लगाए गए।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजराइली हमले ने ईरान को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया है। साथ ही अपने सभी टारगेट्स को हासिल किया। इस पर ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनेई ने कहा कि इजराइल को हमले को बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बताना चाहिए। साथ ही कहा कि इजराइल को ईरान और उसके युवाओं की ताकत समझाना जरूरी है। दरअसल, शनिवार को इजराइल ने ईरान पर 100 से अधिक फाइटर जेट्स से हमला किया था। ये हमला 1 अक्टूबर को हुए ईरानी हमले के पलटवार के तौर पर किया गया।

नेतन्याहू के सामने ‘शेम ऑन यू’ के नारे लगे: प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सामने कुछ लोगों ने ‘शेम ऑन यू’ के नारे लगाए। नेतन्याहू पिछले साल हमास के हमले में मारे गए लोगों की याद में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने उनके भाषण को बीच में रोकते हुए नारे लगाने शुरू कर दिए। ये मारे गए लोगों के परिजन थे। दरअसल, कई लोग पिछले साल हुए हमास के हमले को न रोक पाने के लिए नेतन्याहू को दोषी मानते हैं।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

6. कल 50 फ्लाइट्स में बम की धमकी मिली, 14 दिनों में 350 से ज्यादा झूठी धमकियां

रविवार को भारत में उड़ान भर रही 50 फ्लाइट्स में बम होने की धमकी मिली। इनमें इंडिगो की 18, विस्तारा की 17 और अकासा की 15 फ्लाइट्स शामिल हैं। दो हफ्ते में 350 से ज्यादा विमानों में बम की झूठी धमकियां मिल चुकी हैं। शनिवार को केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से कहा था कि वे अपने प्लेटफॉर्म पर बम की अफवाह जैसी खबरों को रोकें।

सरकार कानून में बदलाव करेगी: केंद्रीय सिविल एविएशन मिनिस्टर के राममोहन नायडू ने रविवार को कहा कि झूठी धमकियां देने वालों को नो फ्लाइंग लिस्ट में डाला जाएगा। वे कभी भी फ्लाइट में सफर नहीं कर पाएंगे। इसके लिए सरकार कानूनों में संशोधन करने पर भी विचार कर रही है। कानूनों में बदलाव किए जाएंगे। जो लोग इस तरह की गतिविधियों में शामिल होंगे, उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी और जुर्माना लगाया जाएगा।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

7. सिद्दीकी हत्याकांड की साजिश लॉरेंस के भाई ने रची, पुलिस बोली- कनाडा में बैठे अनमोल ने सिद्दीकी के घर की रेकी कराई

बाबा सिद्दीकी की मुंबई में 12 अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी।

बाबा सिद्दीकी की मुंबई में 12 अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी।

NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश गैंगस्टर लॉरेंस के कनाडा में बैठे भाई अनमोल ने रची। हत्याकांड के आरोपी रामफूल कंजोइया और नितिन सप्रे से पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई। अनमोल ने एक अन्य आरोपी सुजीत सुशील सिंह उर्फ ​​डब्बू के जरिए हमले को अंजाम दिया। अनमोल ने एक महीने पहले डब्बू से सिद्दीकी के घर की रेकी भी कराई थी। उसे 25 अक्टूबर को लुधियाना से गिरफ्तार किया गया था। दरअसल, 12 अक्टूबर की रात को बाबा सिद्दीकी की उनके बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By मंसूर नकवी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. नेशनल: तिरुपति में 2 होटलों को बम की धमकी: 3 दिन में 11 होटल्स को फर्जी ईमेल मिले; लखनऊ में भी 9 होटल को फेक थ्रेट (पढ़ें पूरी खबर)
  2. नेशनल: मुंबई के बांद्रा टर्मिनस में भगदड़, 10 यात्री घायल: प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर हादसा, गोरखपुर जा रही ट्रेन में चढ़ने के लिए अफरा-तफरी (पढ़ें पूरी खबर)
  3. नेशनल: जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने पर केंद्र सहमत: संसद के विंटर सेशन में प्रस्ताव लाया जाएगा; लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश बना रहेगा (पढ़ें पूरी खबर)
  4. नेशनल: CJI बोले- सरकार के प्रमुख से मिलना डील होना नहीं: वे न्यायपालिका के लिए बजट देते हैं, अगर लेटर पर निर्भर रहेंगे तो काम नहीं होगा (पढ़ें पूरी खबर)
  5. यूपी: दृश्यम मूवी देखकर महिला की हत्या, DM-आवास कैंपस में दफनाया: कानपुर में जिम ट्रेनर ने 4 महीने पहले कार में मर्डर किया (पढ़ें पूरी खबर)
  6. इंटरनेशनल: कमला के समर्थन में उतरी ओबामा की पत्नी मिशेल: पुरुषों को पहली महिला राष्ट्रपति चुनने का चैलेंज दिया; ट्रम्प ने मुस्लिम-अरबों से मांगा साथ (पढ़ें पूरी खबर)
  7. बिजनेस: दुबई के दो बच्चों ने खरीदा JioHotstar.com डोमेन: दिल्ली के ऐप डेवलपर ने रिलायंस से ₹1 करोड़ मांगे थे, कंपनी ने कहा था- लीगल एक्शन लेंगे (पढ़ें पूरी खबर)
  8. बॉलीवुड: किसान नेता राकेश टिकैत बोले- सलमान माफी मांग लें: लॉरेंस बदमाश आदमी है, वो कभी भी नुकसान पहुंचा सकता है (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

MP के जबलपुर से पुलिस की बाइक चोरी, FIR करने में 10 दिन लग गए

मध्य प्रदेश के जबलपुर में चोरों ने थाने के बाहर खड़ी पुलिस की चीता बाइक चोरी कर ली। पुलिस ने अपने ही विभाग के वाहन चोरी का मामला दर्ज करने में लगभग दस दिन का वक्त लगा दिया। पुलिस का कहना है कि बाइक चुराने वाला युवक मानसिक रूप से अस्थिर है और उसकी पहचान कर ली गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

  1. संडे जज्बात-लड़का बोला, चेहरा जला है, दुल्हन नहीं बन सकती: शादी के 15 रिश्ते आए, सबने ‘दाग’ कहकर इनकार कर दिया
  2. भास्कर एक्सक्लूसिव- लॉरेंस बिश्नोई के टारगेट पर कम उम्र के क्रिमिनल: कोई बदले के लिए तो कोई शौक से बना गैंगस्टर, 5 शूटर्स का कबूलनामा
  3. झारखंड की कहानी-1: मान्यता- नागों ने बसाया, नदियों में हीरे बहते थे: 4 भाइयों ने 1857 से भी पहले अंग्रेजों से बगावत की; कैसे लड़े झारखंडी
  4. इस बार दीपोत्सव 5 नहीं 6 दिन का: 29 को धनतेरस और 31 को लक्ष्मी पूजा, 1 नवंबर को रहेगी स्नान-दान की अमावस्या
  5. ​​​​​मेगा एंपायर-दिवाली पर कार-मकान गिफ्ट करने वाले सावजीभाई: लोग हीरा घिस्सू कहते थे; अब 86 देशों में है डायमंड का बिजनेस
  6. पटना की मॉडल मोना, जिसे बेटी के सामने गोली मारी: बिल्डर से था अफेयर, 25 लाख के प्लॉट के लिए साजिश रची, मास्टरमाइंड अब भी फरार
  7. जरूरत की खबर- दिवाली पर बच्चों की सेफ्टी जरूरी: बरतें 10 सावधानियां, बच्चों को सिखाएं ‘डेंजर’ पहचानना, सेल्फ केयर के 10 टिप्स

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular