- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar Morning News Brief; Eknath Shinde | Budaun Jama Masjid S Jaishankar LAC
7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर संभल हिंसा पर नए खुलासे से जुड़ी रही। हिंसा में पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है। दूसरी बड़ी खबर संसद में विदेश मंत्री एस. जयशंकर के दिए बयान को लेकर रही। उन्होंने कहा कि चीन से LAC पर अभी भी विवाद है।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- राहुल गांधी 5 अन्य पार्टियों के सांसदों के साथ यूपी के संभल जाएंगे। उनके साथ प्रियंका गांधी भी जा सकती हैं।
- झारखंड के CM हेमंत सोरेन की MP-MLA कोर्ट में पेशी होगी। उन पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन के बाद भी पूछताछ के लिए नहीं पहुंचने का आरोप है।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. यूपी के संभल हिंसा में पाकिस्तानी फैक्ट्री के कारतूस चले, जांच टीम को नालियों से मिले
फोरेंसिक टीम ने संभल में हिंसाग्रस्त इलाकों में जांच की। टीम करीब 4 घंटे यहां रही।
यूपी के संभल हिंसा में पाकिस्तानी कनेक्शन का मामला सामने आया है। फोरेंसिक टीम को नालियों से 5 खोखे और 2 मिसफायर कारतूस मिले हैं। ये खोखे पाकिस्तान की ऑर्डनेंस फैक्ट्री में बने हैं। इन्हें पाकिस्तानी आर्मी इस्तेमाल करती है। इसके अलावा 12 बोर के 2 खोखे और 32 बोर के 2 खोखे बरामद हुए। एक खोखा विनचेस्टर मेड इन USA का है।
हिंसा में 4 की मौत हुई थी: 19 नवंबर को हिंदू पक्ष ने चंदौसी कोर्ट में दावा किया था कि शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर है। मामला कोर्ट में पहुंचा। कोर्ट के आदेश के बाद 24 नवंबर को मस्जिद के सर्वे के दौरान हजारों की भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाजी और फायरिंग की। इस हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए। पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. फडणवीस CM हाउस में शिंदे से मिले, आधा घंटे बातचीत, आज भाजपा विधायक दल की बैठक महाराष्ट्र में CM पद को लेकर सस्पेंस के बीच देवेंद्र फडणवीस ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुंबई में मुलाकात की। दोनों के बीच करीब आधे घंटे बातचीत हुई। महाराष्ट्र चुनाव के बाद यह दोनों की दूसरी मुलाकात है। इससे पहले दोनों दिल्ली में मिले थे। फडणवीस से पहले BJP नेता गिरीश महाजन भी शिंदे से मिलने पहुंचे थे। सूत्रों के मुताबिक, महाजन, शिंदे और उदय सामंत के बीच मंत्रालय के बंटवारे पर चर्चा हुई।
नए CM के नाम का ऐलान आज संभव: मुंबई में आज सुबह 11 बजे BJP विधायक दल की बैठक होगी। इसके बाद नए CM के नाम का ऐलान हो सकता है। फिर दोपहर 3 बजे महायुति के नेता राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। मीटिंग में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ऑब्जर्वर के तौर पर शामिल होंगे। महाराष्ट्र के चुनावी नतीजे 23 नवंबर को आए थे। 11 दिन बाद भी महायुति सरकार का गठन नहीं हो पाया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
3. संसद में अडाणी-संभल हिंसा पर विपक्ष का प्रदर्शन, अखिलेश बोले- चुनाव की वजह से संभल में हिंसा हुई
विपक्ष के नेताओं ने संसद परिसर के बाहर अडाणी-मोदी भाई-भाई के नारे लगाए।
संसद सत्र के छठे दिन अडाणी केस और संभल हिंसा पर फिर हंगामा हुआ। सपा सांसद अखिलेश यादव ने संभल हिंसा पर बात की। उन्होंने कहा, ‘संभल में जो घटना हुई, वह एक सोची-समझी साजिश है। वहां के भाईचारे को गोली मारने का काम हुआ है। ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि उत्तर प्रदेश में चुनाव था। अफसरों पर FIR होनी चाहिए।’
अडाणी मुद्दे को लेकर प्रदर्शन: संसद के बाहर विपक्षी INDIA ब्लॉक ने अडाणी और संभल मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। विपक्ष इसकी जांच के लिए जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की मांग कर रहा है। हालांकि प्रदर्शन में TMC और SP शामिल नहीं हुईं। दरअसल, अमेरिका में बिजनेसमैन गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर करीब ₹2200 करोड़ की रिश्वत देने का आरोप लगा है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. जयशंकर बोले- भारत और चीन के रिश्तों में मामूली सुधार, लेकिन LAC के कई इलाकों में अभी भी विवाद
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत-चीन सीमा विवाद पर संसद को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत और चीन बातचीत और कूटनीति के जरिए सीमा विवाद सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। पूर्वी लद्दाख में पूरी तरह से डिसइंगेजमेंट हो चुका है। हालांकि, LAC पर अभी भी कई इलाकों में विवाद है। भारत का मकसद ऐसा समाधान निकालना है, जो दोनों देशों को मंजूर हो।
विदेश मंत्री ने बताया कि भारत और चीन के बीच रिश्ते बेहतर करने के लिए दोनों देशों के बीच 38 बैठकें हुई हैं। तब जाकर 21 अक्टूबर 2024 को पूर्वी लद्दाख के देपसांग और डेमचोक क्षेत्रों पर समझौता हुआ।
जयशंकर ने आगे कहा;-
2020 के बाद से भारत और चीन के रिश्ते सामान्य नहीं हैं। बॉर्डर पर शांति भंग हुई थी, तब से दोनों देशों के रिश्ते ठीक नहीं हैं। हालांकि हाल ही में हुई बातचीत से स्थिति में कुछ सुधार हुआ है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
5. बदायूं जामा मस्जिद में नीलकंठ मंदिर का दावा, मुस्लिम पक्ष बोला- सिर्फ माहौल बिगाड़ने की कोशिश
यह ड्रोन फुटेज बदायूं की जामा मस्जिद का है।
यूपी में संभल के बाद अब बदायूं की जामा मस्जिद में मंदिर होने का दावा किया गया है। हिंदू पक्ष का कहना है कि मस्जिद असल में नीलकंठ महादेव मंदिर है, इसलिए इसका सर्वे कराया जाए। वहीं मुस्लिम पक्ष ने इस दावे को माहौल बिगाड़ने की कोशिश बताया है। 10 दिसंबर को बदायूं सिविल कोर्ट तय करेगा कि केस सुनने योग्य है या नहीं।
हिंदू पक्ष की मांग- पूजा की परमिशन मिले: हिंदू पक्ष का कहना है कि यह राजा महिपाल का किला है। किले में ही नीलकंठ महादेव का मंदिर था। मोहम्मद गौरी के सेनापति कुतुबुद्दीन ने राजा महिपाल को मार दिया था। इसके बाद अपने दामाद को बदायूं का सूबेदार बनाया। उसने ही सबसे पहले भगवान नीलकंठ के मंदिर को क्षति पहुंचाई। हालांकि, पूरा मंदिर क्षतिग्रस्त नहीं कर पाया। यहां सुरंग, पिलर सहित तमाम सबूत आज भी मौजूद हैं। इसलिए सर्वे हो और मंदिर में फिर से पूजा करने की इजाजत दी जाए। पूरी खबर यहां पढ़ें…
6. हसीना बोलीं- यूनुस अल्पसंख्यकों पर हमलों के जिम्मेदार, जनसंहार नहीं चाहती थी इसलिए देश छोड़ा बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना ने अल्पसंख्यकों पर हमले को लेकर अंतरिम सरकार पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘बांग्लादेश में सामूहिक हत्याओं का जिम्मेदार मुझे बताया जा रहा है, लेकिन हकीकत में मोहम्मद यूनुस सामूहिक हत्याओं में शामिल हैं।’
हसीना ने कहा;-
बांग्लादेश में टीचर, पुलिस पर हमले हो रहे हैं, वे मारे जा रहे हैं। हिंदू, बौद्ध और ईसाइयों को टारगेट किया जा रहा है। मैं जनसंहार नहीं चाहती थी, इसीलिए देश छोड़ने का फैसला किया।
ढाका में भारतीय हाई कमिश्नर तलब: इससे पहले सोमवार को अगरतला में बांग्लादेश मिशन पर हमला हुआ था। बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय ने ढाका में भारतीय हाई कमिश्नर प्रणय वर्मा को मंगलवार को तलब किया। उन्होंने बांग्लादेश के विदेश सचिव रियाज हमीदुल्लाह से मुलाकात की। वर्मा ने मुलाकात के बाद कहा, ‘भारत-बांग्लादेश के संबंध बहुआयामी हैं, इन्हें एक मुद्दे तक सीमित नहीं करना चाहिए।’
पूरी खबर यहां पढ़ें…
7. एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन पर डबल मर्डर का आरोप, एक्स बॉयफ्रेंड और एक लड़की के जले शव मिले
बहन आलिया के साथ एक्ट्रेस नरगिस फाखरी। तस्वीर नरगिस के फेसबुक अकाउंट से ली गई है।
एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन आलिया को न्यूयॉर्क पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन पर एक्स बॉयफ्रेंड की हत्या का आरोप है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया ने न्यूयॉर्क के क्वींस में दो मंजिला गैरेज में आग लगा दी, जिसमें एडवर्ड जैकब्स (35) और अनास्तासिया स्टार एटिएन (33) की मौत हो गई।
आलिया को उम्रकैद हो सकती है: अगर आलिया पर लगे आरोप साबित हो जाते हैं, तो उन्हें उम्रकैद की सजा हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नरगिस फाखरी ने अपनी बहन से 20 साल से बात नहीं की है। हालांकि, उनकी मां ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि आलिया किसी को मार सकती है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- नेशनल: चंडीगढ़ में मोदी बोले- तारीख पर तारीख के दिन खत्म: भ्रष्टाचार में कार्रवाई की कानूनी अड़चन दूर होगी, 3 नए कानून लागू करने की समीक्षा की (पढ़ें पूरी खबर)
- ज्यूडिशियरी: SC का निर्देश- सेक्सुअल हैरेसमेंट पर राज्य कंप्लेंट कमेटी बनाए: कहा- POSH एक्ट लागू हुए इतने साल बीते, इसका पालन नहीं होना चिंताजनक है (पढ़ें पूरी खबर)
- ज्यूडिशियरी: चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की सुनवाई से CJI हटे: नई बेंच 6 जनवरी से सुनवाई करेगी; CJI को पैनल से हटाने पर कांग्रेस ने याचिका लगाई (पढ़ें पूरी खबर)
- बॉलीवुड: विक्रांत मैसी फिल्मों से रिटायरमेंट नहीं ले रहे: कहा- लोग मेरी बात नहीं समझे, बस लंबा ब्रेक चाहिए, हेल्थ सही नहीं है (पढ़ें पूरी खबर)
- स्पोर्ट्स: 22 दिसंबर को शादी करेंगी पीवी सिंधु: पिता ने बताया- उदयपुर में होगा समारोह, 24 दिसंबर को रिसेप्शन होगा (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: राउत बोले-एक तरफ UCC, दूसरी तरफ बच्चे बढ़ाओ: कांग्रेस सांसद बोलीं- हम खरगोश नहीं, जो बार-बार बच्चे पैदा करें; भागवत ने कहा था- 3 बच्चे पैदा करें (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ने इमरजेंसी लगाई: कहा- विपक्ष नॉर्थ कोरिया के इशारे सरकार अस्थिर करना चाह रहा, यून की पत्नी पर घोटाले का आरोप (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: ट्रम्प ने हमास को धमकी दी: कहा- 20 जनवरी तक बंधकों को रिहा करो, नहीं तो गंभीर नतीजे भुगतने होंगे (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
बाबा रामदेव ने पिया गधी का दूध, बोले- वेरी-वेरी टेस्टी
योग गुरु रामदेव ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह गधी का दूध पीते नजर आ रहे हैं। रामदेव ने कहा, ‘मैंने पीकर तो नहीं देखा है, पहली बार पी रहा हूं, अरे सच में वेरी टेस्टी। उन्होंने इसके फायदे गिनाते हुए कहा, ‘यह दूध न केवल सुपर टॉनिक है, बल्कि सुपर कॉस्मेटिक भी है।’ रामदेव ने मिस्र की रानी क्लियोपेट्रा का उदाहरण दिया, जो अपने सौंदर्य के लिए गधी के दूध और दही से स्नान करती थीं।
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
- ‘फोटो भेजो, निहारना चाहता हूं’: भास्कर के पास शरद कपूर की रिकॉर्डिंग; पीड़िता के वकील का सवाल- गिरफ्तारी कब; पुलिस बोली- चार्जशीट भेजेंगे
- जयपुर में 30 हजार में बिक रहे प्लेटलेट्स: दलाल इन्हें कम भी कर देते हैं; फॉर्मूला पूछा तो फर्जी डॉक्टर बोला- जादूगर सीक्रेट नहीं बताता, पार्ट-2
- मोहन भागवत ने क्यों कहा 3 बच्चे पैदा करना जरूरी, इसके क्या नुकसान होंगे; वो सब कुछ जो जानना जरूरी
- UP में 2-3 लाख में बिक रहीं सरकारी नौकरियां: आउटसोर्सिंग कंपनियों के कर्मचारी बोले- मंत्री लेते हैं पैसा; VIDEO में पूरा खुलासा
- बच्चों की सांसें थमीं, लेकिन आंखें खुली थीं: दफनाने से पहले लगता, शायद धड़कन लौट आए; प्रत्यक्षदर्शी बोले-जो गिरा, फिर नहीं उठा
- गैंग्स ऑफ मणिपुर, जिनकी वजह से नहीं रुक रही हिंसा: अरामबाई टेंगोल के पास 40 हजार लड़ाके, ITLF की हर गांव में डिफेंस फोर्स
- सर्दियों के सुपरफूड- सर्दियों में रोज खाएं मूली: पत्ते भी सुपरफूड, पाचन में मददगार, कैंसररोधी तत्वों से भरपूर, जानें साइड इफेक्ट
इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढने के लिए यहां क्लिक करें…
वृष राशि वालों को नौकरी में प्रमोशन के योग हैं। जानिए आज का राशिफल
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…