Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeदेशमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ बोर्ड की नियुक्तियां रोकीं;...

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ बोर्ड की नियुक्तियां रोकीं; धनखड़ बोले- अदालतें राष्ट्रपति को आदेश नहीं दे सकतीं; और भी बहुत कुछ


  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar Morning News Brief; India Pakistan POK | Bengal School Jobs Scam

12 मिनट पहलेलेखक: शुभांक शुक्ला, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर सुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून पर हुई दूसरे दिन की सुनवाई से जुड़ी रही। कोर्ट ने वक्फ बोर्ड की नई नियुक्तियों पर रोक लगा दी है। दूसरी बड़ी खबर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सुप्रीम कोर्ट से नाराजगी को लेकर रही। हम आपको ह्यूमन चेन की ताकत के बारे में भी बताएंगे।

सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में..

⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक बेंगलुरु में शुरू होगी। इसमें नए अध्यक्ष का ऐलान हो सकता है।
  2. पश्चिम बंगाल के गर्वनर सीवी आनंद बोस मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे।
  3. दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के भाषणों पर किताब ‘संस्कृति का पांचवां अध्याय’ लॉन्च होगी।

📰 कल की बड़ी खबरें…

1. सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ बोर्ड की नई नियुक्तियां रोकीं, केंद्र से 7 दिन में जवाब मांगा

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कहने पर देशभर में मुसलमान 11 अप्रैल से वक्फ कानून का विरोध कर रहे हैं।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कहने पर देशभर में मुसलमान 11 अप्रैल से वक्फ कानून का विरोध कर रहे हैं।

वक्फ संशोधन कानून पर सुप्रीम कोर्ट में दूसरे दिन करीब 1 घंटे सुनवाई हुई। कोर्ट ने केंद्र को जवाब देने के लिए 7 दिन का समय दिया है और तब तक वक्फ बोर्ड की नई नियुक्तियों पर रोक लगा दी है। सरकार के जवाब के बाद याचिकाकर्ताओं को भी 5 दिन में जवाब देना होगा। मामले की अगली सुनवाई 5 मई को होगी।

कोर्ट ने 3 आदेश दिए: सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कानून के खिलाफ दायर 70 याचिकाओं की जगह सिर्फ 5 याचिकाएं ही दायर की जाएं। उन्हीं पर सुनवाई होगी। तब तक सरकार को तीन निर्देश मानने होंगे।

पढ़ें पूरी खबर…

2. उपराष्ट्रपति बोले- अदालतें राष्ट्रपति को आदेश नहीं दे सकतीं, जज ‘सुपर संसद’ की तरह काम कर रहे

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सुप्रीम कोर्ट की उस सलाह पर आपत्ति जताई, जिसमें उसने राष्ट्रपति और राज्यपालों को बिलों को मंजूरी देने की समय सीमा तय की थी। धनखड़ ने कहा कि अदालतें राष्ट्रपति को आदेश नहीं दे सकतीं। उन्होंने कहा;-

QuoteImage

संविधान का अनुच्छेद 142 के तहत कोर्ट को मिला विशेष अधिकार लोकतांत्रिक शक्तियों के खिलाफ 24×7 उपलब्ध न्यूक्लियर मिसाइल बन गया है। जज सुपर पार्लियामेंट की तरह काम कर रहे हैं।

QuoteImage

कोर्ट ने 8 अप्रैल को आदेश दिया था: सुप्रीम कोर्ट ने 8 अप्रैल को तमिलनाडु गवर्नर Vs राज्य सरकार के केस में गवर्नर के अधिकार की ‘सीमा’ तय कर दी थी। जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस आर महादेवन की पीठ ने कहा था, ‘राज्यपाल के पास कोई वीटो पावर नहीं है।’ सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के 10 जरूरी बिलों को राज्यपाल की ओर से रोके जाने को अवैध भी बताया था।

पढ़ें पूरी खबर…

3. भारत बोला- पाकिस्तान खाली करे PoK, टू-नेशन थ्योरी तो बांग्लादेश बनते ही फेल हुई

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पाकिस्तान आर्मी चीफ के बयान की आलोचना की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पाकिस्तान आर्मी चीफ के बयान की आलोचना की।

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि PoK भारत का अभिन्न अंग है। इस पर पाकिस्तान का अवैध रूप से कब्जा है। पाकिस्तान को PoK हर हाल में खाली करना पड़ेगा। उन्होंने पाकिस्तान आर्मी चीफ के कश्मीर और टू नेशन थ्योरी वाले बयान पर यह प्रतिक्रिया दी। जायसवाल ने कहा कि यह थ्योरी 1971 में बांग्लादेश की आजादी के बाद ही खारिज हो चुकी थी।

पाकिस्तान आर्मी चीफ का बयान: पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर ने बुधवार को कहा था कि पाकिस्तान की नींव कलमे (इस्लाम धर्म का मूल मंत्र) पर रखी गई है। हम हर मामले में हिंदुओं से अलग हैं। हमारा धर्म अलग है, हमारे रीति-रिवाज अलग हैं। हमारी संस्कृति और सोच अलग है। यही टू-नेशन थ्योरी की नींव थी। यह बात पाकिस्तान के हर बच्चे को सुनानी चाहिए।

पढ़ें पूरी खबर…

4. तमिलनाडु के मंत्री का हिंदू तिलक पर विवादित कमेंट, मद्रास हाईकोर्ट बोला- लगता नहीं जुबान फिसली थी

विवादित बयान सामने आने के बाद DMK ने मंत्री पोनमुडी को पार्टी उपमहासचिव पद से हटा दिया।

विवादित बयान सामने आने के बाद DMK ने मंत्री पोनमुडी को पार्टी उपमहासचिव पद से हटा दिया।

तमिलनाडु के मंत्री पोनमुडी की महिलाओं और हिंदू तिलक पर अश्लील टिप्पणी पर मद्रास हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई। कोर्ट ने कहा कि यह बयान जानबूझकर दिया गया लगता है, इसे जुबान फिसलना नहीं कहेंगे। सिर्फ माफी मांगने से मामला खत्म नहीं होगा। कोर्ट ने पूछा कि पुलिस ने अब तक क्या कार्रवाई की। अगर पुलिस FIR नहीं करती तो अवमानना का सामना करे।

मंत्री का बयान पढ़िए: एक वीडियो में पोनमुडी कहते सुनाई दे रहे हैं- एक आदमी सेक्स वर्कर के पास गया। महिला ने आदमी से पूछा कि वह शैव है या वैष्णव। वह आदमी नहीं समझा तो महिला ने उससे पूछा कि क्या वह पट्टई (आड़ा तिलक, जो शैव लगाते हैं) लगाता है या नामम (सीधा तिलक, जो वैष्णव लगाते हैं) लगाता है। महिला उसे समझाती है कि अगर आप शैव हैं तो स्थिति लेटी हुई है। अगर वैष्णव हैं तो खड़ी स्थिति हुई।

पढ़ें पूरी खबर…

5. सोना पहली बार ₹95 हजार पर पहुंचा, मंदी की आशंका और शादी सीजन से बढ़ी मांग

10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत ₹331 बढ़कर पहली बार ₹94,910 पर पहुंच गई। इस साल 1 जनवरी से 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के दाम में 18,748 रुपए का इजाफा हो चुका है। वहीं, गुरुवार को एक किलो चांदी की कीमत ₹1,424 गिरकर ₹95,151 प्रति किलो हो गई है।

साल के आखिर तक ₹1.10 लाख तक जा सकता है: अमेरिकी-चीन के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर और मंदी की आशंकाओं के कारण इस साल सोना 3,700 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है। इंटरनेशनल रेट के हिसाब से कैलकुलेट करें तो भारत में 10 ग्राम सोने के दाम 1.10 लाख रुपए तक जा सकते हैं। विदेशी इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स ने ये अनुमान जारी किया है।

पढ़ें पूरी खबर…

6. टाइम मैगजीन के 100 प्रभावशाली लोगों में मोहम्मद यूनुस, पहली बार किसी भारतीय को जगह नहीं

टाइम मैगजीन ने साल 2025 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी की। इसमें बांग्लादेश सरकार के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस को जगह मिली है। पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने मैगजीन में यूनुस के लिए लिखा कि वह बांग्लादेश को मुश्किलों से बाहर निकाल रहे हैं और मानवाधिकारों को बहाल कर रहे हैं। यूनुस जवाबदेही की मांग करने के साथ ही स्वतंत्र समाज की नींव रख रहे हैं।

100 लोगों में एक भी भारतीय नहीं: प्रभावशाली लीडर्स में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और कारोबारी इलॉन मस्क को भी जगह मिली है। इस बार ट्रम्प प्रशासन के छह सदस्य लिस्ट में शामिल हैं। ट्रम्प को इससे पहले टाइम मैगजीन ने 2016 और 2024 के लिए पर्सन ऑफ द ईयर चुना था। हालांकि, इस बार लिस्ट में किसी भी भारतीय को शामिल नहीं किया गया है। पिछले 21 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है।

पढ़ें पूरी खबर…

7. AAP नेता दुर्गेश पाठक के घर CBI का छापा: विदेशी फंडिंग मामले में एक्शन; सिसोदिया बोले- BJP की साजिश

विदेशी फंडिंग से जुड़े मामले को लेकर दुर्गेश पाठक के घर पर CBI ने छापेमारी की।

विदेशी फंडिंग से जुड़े मामले को लेकर दुर्गेश पाठक के घर पर CBI ने छापेमारी की।

आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व विधायक दुर्गेश पाठक के घर पर CBI ने छापेमारी की। यह कार्रवाई विदेशी फंडिंग से जुड़े मामले को लेकर हुई। CBI ने बुधवार को AAP के खिलाफ फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट (FCRA) के तहत केस दर्ज किया। CBI की FIR के मुताबिक, विदेशों में रहने वाले 155 लोगों ने 55 पासपोर्ट नंबरों का इस्तेमाल कर 404 बार में पार्टी को कुल ₹1.02 करोड़ का डोनेशन दिया। कई डोनर्स ने एक ही पासपोर्ट नंबर का इस्तेमाल किया, जिससे फर्जीवाड़े का संदेह है।

AAP का जवाब: 201 विदेशी नागरिकों ने पार्टी को डोनेशन दिया। 51 ईमेल आईडी के जरिए 639 बार में ₹2.65 करोड़ का दान किया। सभी डोनेशन पारदर्शी तरीके से हुए हैं और उनके पास पूरा रिकॉर्ड है।

AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा;-

पढ़ें पूरी खबर…

🎭 आज का कार्टून

⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. कोर्ट: बंगाल के 25 हजार शिक्षकों को सुप्रीम कोर्ट से राहत: कोर्ट ने कहा- जिनका नाम स्कैम में नहीं, नई प्रक्रिया पूरी होने तक पढ़ा सकेंगे (पढ़ें पूरी खबर)
  2. राजनीति: नड्डा की जगह कौन, शाह के घर हुई अहम बैठक: एक हफ्ते में हो सकता है फैसला; भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए 8 दावेदार (पढ़ें पूरी खबर)
  3. इंटरनेशनल: ब्रिटेन में ट्रांसजेंडर को महिला नहीं माना जाएगा: कोर्ट ने आरक्षण देने से इनकार किया, कहा- महिला वही जो जन्म से फीमेल (पढ़ें पूरी खबर)
  4. मौसम: तेलंगाना ने लू को आपदा घोषित किया: मृतकों के परिवार को 4 लाख मिलेंगे; जैसलमेर में पारा 46°, राजस्थान के 17 जिलों में हीटवेव (पढ़ें पूरी खबर)
  5. नेशनल: गुरुग्राम लैंड स्कैम, वाड्रा से 4 घंटे पूछताछ: बोले- कल हॉलिडे न होता तो मैं बर्थडे ED ऑफिस में ही सेलिब्रेट कर रहा होता (पढ़ें पूरी खबर)
  6. नेशनल: शाह बोले- सीआरपीएफ है तो मुझे जीत का भरोसा है: नीमच में परेड की सलामी ली; देश में नक्सलवाद के सफाए की तारीख भी बताई (पढ़ें पूरी खबर)
  7. बिहार: महागठबंधन के तेजस्वी ही नेता, कोऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष बने: सीट से लेकर कैंपेनिंग तक सब तय करेंगे; बोले-नीतीश अचेत, जवाब मोदी-शाह दें (पढ़ें पूरी खबर)

🗣️ बयान जो चर्चा में है…

😲 खबर हटके…

300 लोगों ने ह्यूमन चेन बनाकर 9,100 किताबें शिफ्ट कीं

मानव श्रृंखला बनाकर 300 लोगों ने 9,100 किताबें नए बुकस्टोर तक पहुंचाईं।

मानव श्रृंखला बनाकर 300 लोगों ने 9,100 किताबें नए बुकस्टोर तक पहुंचाईं।

अमेरिका में 300 लोगों ने मिलकर एक बुकस्टोर की 9,100 किताबों को मानव श्रृंखला बनाकर नए ठिकाने तक पहुंचाया। सभी ने लाइन में खड़े होकर एक-एक किताब पास की और अल्फाबेटिकल ऑर्डर में नई दुकान में सजा दी। दुकान की मालकिन मिशेल ट्यूप्लिन ने कहा, यह काम सिर्फ 2 घंटे में पूरा हुआ।

📸 फोटो जो खुद में खबर है

🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

  1. पत्नी ने हत्या की, फिर 10 बार सांप से डसवाया: बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मर्डर किया, दोनों गिरफ्तार; मेरठ में फिर मुस्कान जैसी वारदात
  2. आज का एक्सप्लेनर: मुर्शिदाबाद दंगा, अंदरूनी चैट लीक और भतीजे से तकरार; क्या ममता बनर्जी के हाथ से फिसल रही पार्टी और सरकार
  3. ग्राउंड रिपोर्ट: ‘देश में लाहौर-कराची बन रहे, इन्हें मिटा दूंगा’: 2500 मस्जिद-दरगाहों के खिलाफ कोर्ट गए, 37 वकीलों की टीम, कौन हैं प्रीत सिरोही
  4. IAS बनना चाहती थीं उर्वशी: दावा- करोड़ों की रॉल्स रॉयस कलिनन कार खरीदने वाली पहली एक्ट्रेस, शाहरुख के बाद बेस्ट प्रमोटर; उर्वशी की अनोखी उपलब्धियां
  5. ग्राउंड रिपोर्ट: टेक महिंद्रा के कंट्री हेड अमित कतर में कैद: फैमिली से 5 मिनट बात करने की परमिशन, बोले- मैं मर जाऊंगा, बाहर निकलवाओ
  6. जरूरत की खबर- दिल्ली-लखनऊ में एसी ब्लास्ट, एक की मौत: इन 7 गलतियों से एसी में हो सकता है ब्लास्ट, बरतें 10 जरूरी सावधानियां
  7. सेहतनामा- बार-बार नाक से खून बहता तो हो सकता हीमोफीलिया: इंटरनल ब्लीडिंग से लेकर ब्रेन हेमरेज तक का खतरा, जानें लक्षण और जरूरी इलाज

🌍 करेंट अफेयर्स

⏳आज के दिन का इतिहास

📊 बाजार का हाल

🌦️ मौसम का मिजाज

सिंह और कन्या राशि के लोगों को सितारों का साथ मिलेगा। वृश्चिक राशि वालों को पुरानी परेशानियों से राहत मिलेगी। जानिए आज का राशिफल…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular