- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar Morning News Brief; Rahul Gandhi Vietnam Trip | IND AUS Test
3 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच चल रही तकरार की रही। एक खबर मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बयान से जुड़ी रही।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज का प्रमुख इवेंट, जिस पर रहेगी नजर…
- विदेश मंत्री एस जयशंकर के कतर दौरे का दूसरा दिन है। भारत और कतर के बीच व्यापार, निवेश समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. BJP बोली- राहुल, मनमोहन के अस्थि विसर्जन से गायब रहे, कांग्रेस बोली- परिवार की प्राइवेसी का ध्यान रखा
राहुल गांधी 28 दिसंबर को डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने निगमबोध घाट गए थे। हालांकि वे 29 दिसंबर को अस्थि विसर्जन में नहीं गए।
BJP ने आरोप लगाया कि डॉ. मनमोहन सिंह के अस्थि विसर्जन में कांग्रेस और गांधी परिवार का कोई भी नेता नहीं पहुंचा। BJP IT सेल चीफ अमित मालवीय ने X पर लिखा, ‘जब पूरा देश पूर्व PM के निधन पर शोक मना रहा है, तब राहुल नए साल का जश्न मनाने वियतनाम चले गए।’ इन आरोपों पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, ‘परिवार की प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए कांग्रेस का कोई भी नेता अस्थि विसर्जन में शामिल नहीं हुआ था।’
डॉ. मनमोहन के स्मारक के लिए ट्रस्ट बनेगा: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, ‘कांग्रेस ने डॉ. मनमोहन सिंह के लिए स्पेशल मेमोरियल बनाने की मांग की, जिसे गृह मंत्रालय ने मान लिया है। दिल्ली में एकता स्थल है। यहां 9 में से 7 स्थल पर पूर्व PM और पूर्व राष्ट्रपति के स्मारक बन चुके हैं, 2 जगह खाली हैं। स्पेशल मेमोरियल बनाने में समय लगेगा। ट्रस्ट बनाना होगा, वही मेमोरियल बनाएगी। वाजपेयी जी के समय भी यही हुआ था।’ पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. रोहित बोले- मेलबर्न की हार मेंटली डिस्टर्ब करने वाली, मुझमें बदलाव की जरूरत, सिडनी टेस्ट जीतकर कमबैक करेंगे
रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम सिडनी टेस्ट जीतकर कमबैक करेंगे।’
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, ‘यह हार मेंटली बहुत डिस्टर्बिंग हैं, मैच में मैंने कई चीजें ट्राई की, लेकिन वैसा रिजल्ट नहीं मिला, जैसा हमें चाहिए था। कुछ नतीजे हमारे हक में नहीं रहे, एक कप्तान और बैटर के तौर पर यह निराशाजनक है। खुद में और टीम में कई बदलाव करने की जरूरत है। मोमेंटम ऑस्ट्रेलिया के पास है, लेकिन भारतीय टीम सिडनी में जीतकर कमबैक करना चाहेगी।’
सिडनी टेस्ट 3 जनवरी से: टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट 184 रन से हार गई। आखिरी दिन मैच बचाने के लिए भारत को 92 ओवर बैटिंग करनी थी, लेकिन टीम 79.1 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे हो गया, अब आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। पूरी खबर यहां पढ़ें…
3. पवन कल्याण ने अल्लू की गिरफ्तारी को सही बताया, ये भी कहा- भगदड़ केस में एक्टर पूरी तरह जिम्मेदार नहीं
पवन कल्याण के बड़े भाई चिरंजीवी की पत्नी अल्लू अर्जुन की बुआ हैं।
आंध्र प्रदेश के डिप्टी CM पवन कल्याण ने एक्टर अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी को सही बताया। हालांकि ये भी कहा कि घटना के लिए अल्लू अर्जुन ही पूरी तरह जिम्मेदार नहीं हैं। दरअसल, इसी साल आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन के बीच तनाव की खबरें आई थीं। अल्लू ने पवन की सीट पर उनके विरोधी पार्टी के कैंडिडेट का प्रचार किया था।
13 दिसंबर को अरेस्ट हुए थे अल्लू: हैदराबाद के संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को हुई भगदड़ में एक महिला की मौैत हुई थी। अल्लू 13 दिसंबर को अरेस्ट हुए थे, लेकिन उन्हें जमानत मिल गई। नियमित जमानत के लिए सोमवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन हैदराबाद की नामपल्ली कोर्ट ने सुनवाई 3 जनवरी तक के लिए टाल दी। पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. दिल्ली में पुजारी-ग्रंथी को हर महीने ₹18000 मिलेंगे; इमामों को 17 महीने से सैलरी नहीं मिली AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि अगर उनकी पार्टी दिल्ली की सत्ता में दोबारा आती है, तो मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार भत्ता दिया जाएगा। ‘पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। इधर, दिल्ली वक्फ बोर्ड के इमामों ने केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया। इमामों का दावा है कि उन्हें 17 महीने से सैलरी नहीं मिली है।
BJP बोली- AAP की घोषणा हवा-हवाई: भाजपा ने कहा है कि केजरीवाल ने 10 साल बाद मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथियों को ठगने के लिए नई योजना की घोषणा की है। लेकिन दिल्ली में कितने पुजारी और ग्रंथी हैं, उन्हें इसका पता तक नहीं है। चुनाव से पहले झूठे वादों की झड़ी लगा दी गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
5. किसान नेता डल्लेवाल 35 दिन से अनशन पर, अस्पताल नहीं गए; SC के आदेश पर अफसर मनाने गए थे
पूर्व ADGP जसकरन सिंह, पटियाला के DIG और SSP ने अनशन तोड़ने के लिए किसान नेताओं और डल्लेवाल से बातचीत की। लेकिन डल्लेवाल ने इनकार कर दिया।
35 दिन से आमरण अनशन पर कर रहे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल को पुलिस अस्पताल में भर्ती नहीं करा सकी। डल्लेवाल ने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को आदेश दिया था कि 31 दिसंबर से पहले डल्लेवाल को अस्थायी अस्पताल में शिफ्ट करें। आज फिर केस की फिर सुनवाई होगी। किसान संगठन सभी फसलों पर MSP की गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
6. बुलेट की स्पीड से तेज दो-स्पेसक्राफ्ट स्पेस में जोड़ेगा इसरो: रात 10 बजे स्पेडेक्स मिशन की लॉन्चिंग, चांद से सैंपल लाने की कामयाबी इस पर निर्भर
ये खबर अपडेट होगी
पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- राजस्थान: राज्य में तबादलों से बैन हटा: 3 लाख से ज्यादा कर्मचारियों के 1 से 10 जनवरी तक होंगे ट्रांसफर, शिक्षा विभाग में प्रतिबंध जारी रहेगा (पढ़ें पूरी खबर)
- क्राइम: केरल में आर्मी अफसर से मारपीट: CPIM और भाजपा नेता पर आरोप, NCC कैंप में फूड पॉइजनिंग के संदेह में हाथापाई (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: मस्क बोले-H1B वीजा प्रोग्राम खत्म जैसा, इसमें सुधार की जरूरत: हर साल करीब 45 हजार भारतीय इस वीजा पर अमेरिका जाते हैं (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: दिल्ली में वोटर आईडी के लिए पाकिस्तानी हिंदुओं का आवेदन: CAA के तहत इसी साल नागरिकता मिली थी; बेरोजगारी और स्थायी निवास अहम मुद्दे (पढ़ें पूरी खबर)
- बिहार: मुख्य सचिव से मिले BPSC कैंडिडेट्स, बोले- आंदोलन जारी रहेगा: RJD-लेफ्ट ने समर्थन में ट्रेनें रोकीं; राज्यपाल से मिले पप्पू यादव, दोबारा एग्जाम की मांग (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: साउथ कोरिया में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक: राष्ट्रपति ने सभी एयरलाइन की जांच का आदेश दिया; विमान हादसे में बचे 2 क्रू मेंबर्स सदमे में (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: तालिबान का आदेश- महिलाओं को काम देना बंद करें NGO: आम लोगों से कहा- जहां से महिलाएं दिखें वहां खिड़कियां न बनाएं, मौजूदा को बंद करें (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
यूपी के हरदोई में भालू बनकर फसल बचा रहा किसान
हरदोई के एक गांव के किसानों का आरोप है कि प्रशासन जानवरों से फसलों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।
यूपी के हरदोई में एक किसान ने फसलों की रखवाली के लिए भालू का भेष बनाया है। रामनरेश सिंह आवारा पशुओं से फसलों को नुकसान पहुंचाए जाने की समस्या से परेशान थे। उनके पास भालू की पोशाक खरीदने के पैसे नहीं थे। गांव के लोगों ने इसके लिए चंदा कर पैसे जुटाए। पढ़ें पूरी खबर…
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
- पक्षी 1.5 लाख किलो के प्लेन को जमीन पर कैसे गिरा देता है; वो सब कुछ जो जानना जरूरी
- कॉमेडियन सुनील पाल की किडनैपिंग, एक इवेंट से मिला आइडिया: 1 लाख खर्च कर 10 लाख कमाने का टारगेट, निशाने पर 10 एक्टर्स
- 2024 की 24 ट्रेंडिंग शख्सियतें: ‘मरकर’ जिंदा हुईं पूनम पांडे, कॉमेडी के नए सेंसेशन समय रैना, एनिमल से नेशनल क्रश बनीं तृप्ति डिमरी
- गहलोत ने जहां जिले बनाए, वहां BJP को ‘दोगुनी’ सीटें: 8 नए जिलों में कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई, BJP 51 में से 29 पर जीती
- MP में बंद चेक पोस्ट पर वसूली की आंखों देखी: आरटीओ कर्मचारी ने ड्राइवर को अकेले बुलाकर रुपए मांगे, नहीं दिए तो 12 घंटे ट्रक रोका
- नए साल में होंगे 2 सूर्य और 2 चंद्र ग्रहण: भारत में दिखेगा सिर्फ एक ग्रहण, सालभर में होंगी 12 बड़ी खगोलीय घटनाएं
- पॉजिटिव स्टोरी- साइंस सिखाने के लिए खिलौने बनाते हैं: डेढ़ करोड़ का बिजनेस; 10वीं क्लास में पिता की मौत हुई, जॉब छोड़कर शुरू की कंपनी
- 80% लोग 12 जनवरी तक भूल जाते न्यू ईयर रेजोल्यूशन: हैबिट एक्सपर्ट से जानिए, अच्छी आदतों पर कैसे टिके रहें
इन करेंट अफेयर्स को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
वृष राशि वालों के लिए फायदेमंद दिन रहेगा। मिथुन राशि वालों के लिए ग्रह स्थिति सुखद रहेगी। जानिए आज का राशिफल
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…