पंजाब के मोगा साइबर सेल की ओर से करवाई करते हुए एक 20 वर्षीय नौजवान आरोपी को सोशल मीडिया पर लड़की और उसके परिवार की फोटो वायरल करने को लेकर पुलिस ने गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि युवक द्वारा परिवार से पुरानी रंजिश रखते हुए वारदात को अंजाम दिया गय
.
पिता को लोगों ने गुरद्वारा से निकाला था बाहर
जानकारी देते हुए साइबर सेल इंचार्ज परमजीत कौर ने कहा कि हमारे पास हरचरण सिंह मोगा ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि गांव झंडेआना निवासी गुरप्रीत सिंह पहले हमारे मोहल्ले में ही रहता था। इसके पिता गुरुद्वारा साहिब में ग्रंथी थे, जो कि नशे के आदी थे। मोहल्ला निवासियों ने उन्हें गुरुद्वारा से निकाल दिया था। मेरे पिता इकबाल सिंह गुरुद्वारा के अध्यक्ष थे, उसी रंजिश के कारण इसने मेरी बेटी जो विदेश में रहती है, उसकी फोटो और हमारे सभी परिवार की फोटो सोशल मीडिया गलत वायरल कर दी।
जिसके चलते कार्रवाई करते हुए आरोपी गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, आगे शुरू कार्रवाई कर दी गई है।