पुलिस की गिरफ्त में पांचों आरोपी।
मोगा पुलिस ने थाना कोट इशा क्षेत्र में पुलिस ने पांच युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस पांचों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
.
जानकारी के अनुसार पुलिस ने गांव दौले वाला के पास मेन हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान एक वरना कार को रोका। कार की तलाशी में दो अवैध पिस्तौल (30 बोर) और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने कार में सवार सभी पांच आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
तीन मोबाइल भी जब्त
एसपी (डी) बाल कृष्ण सिंगला ने बताया कि एसएसपी मोगा के निर्देशों पर असामाजिक तत्वों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई। आरोपियों के पास से तीन मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फिरोजपुर के रहने वाले परविंदर सिंह और सारज सिंह, मर्गिंदपुरा के करनदीप सिंह, लवप्रीत सिंह और एक अन्य करनदीप सिंह के रूप में हुई है।
जांच में सामने आया कि परविंदर सिंह और करनदीप सिंह पर पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।