गिरफ्तार नशा तस्कर को लेकर जाते पुलिस कर्मचारी।
पंजाब के मोगा जिले में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी अजय गांधी के निर्देश पर पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए नशा तस्कर को को गिरफ्तार किया है।
.
पुलिस को सूचना मिली थी कि जीरा गांव का रहने वाला सनी नाम का एक युवक संधूआं वाला रोड पर नशे की डिलीवरी के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया नशा तस्कर।
आरोपी के पास से हेरोइन बरामद
एसपी डी. बालकृष्ण सिंगला के मुताबिक, नशा तस्कर सनी पुत्र तरसेम लाल को लिंक रोड, गांव संधूआं वाला से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 250 ग्राम हेरोइन और एक बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने थाना सिटी साउथ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है।