मोगा के कस्बा धर्मकोट में पत्नी पर पति ने गोली चला दी। जानकारी के मुताबिक, पति और उसके 3 दोस्तों ने तलाक न देने के कारण पत्नी को गोली मार दी। पति और उसके तीन दोस्तों को अवैध पिस्टल और कार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
.
पीड़ित रीतू ने बताया कि उसकी लव मैरिज 2 साल पहले गुरविंदर सिंह से हुई थी और उसका एक साल का बेटा भी है। उसकी पहले शादी हुई थी और उसकी 2 बेटियां भी है। वह अपनी पहली पत्नी के चलते मुझे तलाक देने की मांग करने लगा। मना किया उसने देर रात अपने तीन दोस्तों के साथ घर पर दो गोलियां चलाई, जिसमें से एक मेरी टांग पर लग गई।
जांच अधिकारी परविंदर सिंह ने कहा कि रीतू के बयान पर कार्रवाई करते हुए पति गुरविंदर सिंह और उनके तीन दोस्त तेजिंदर, हरमन और गुरसेवक सिंह को अवैध पिस्टल और कार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।