जानकारी देते हुए मेयर बलजीत सिंह चानी व एसएचओ वरूण कुमार।
पंजाब के मोगा जिले में नगर निगम ने नशे के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और 6 पार्षदों ने नशे के विरुद्ध एक प्रस्ताव पारित किया। इसके बाद सभी जनप्रतिनिधियों ने सिटी साउथ के एसएचओ से मुलाकात की। मेयर बलजीत सिंह चानी ने बताया कि पंज
.
पार्षदों के साथ एसएचओ से मिले मेयर
मेयर बलजीत सिंह चानी ने कहा कि इसी को देखते हुए पंजाब सरकार ने ‘युद्ध नशों के खिलाफ’ अभियान शुरू किया है। आम आदमी पार्टी के पार्षदों के साथ मिलकर एसएचओ वरुण कुमार से मुलाकात की गई। प्रस्ताव में शामिल जनप्रतिनिधियों में वार्ड 8 से मेयर बलजीत सिंह, वार्ड 36 से सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण कुमार पीना, वार्ड 40 से तीरथ राम, वार्ड 34 से हरि राम, वार्ड 32 से बूटा सिंह और वार्ड 22 से प्रवीण मक्कड़ शामिल हैं।
सभी ने एकमत से तय किया कि किसी भी नशा तस्कर का समर्थन नहीं किया जाएगा।