Monday, April 28, 2025
Monday, April 28, 2025
Homeपंजाबमोगा में मेयर समेत 8 पार्षदों ने पास किया प्रस्ताव: नशा...

मोगा में मेयर समेत 8 पार्षदों ने पास किया प्रस्ताव: नशा तस्करों का नहीं करेंगे समर्थन, पुलिस के साथ रणनीति तैयार – Moga News



जानकारी देते हुए मेयर बलजीत सिंह चानी व एसएचओ वरूण कुमार।

पंजाब के मोगा जिले में नगर निगम ने नशे के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और 6 पार्षदों ने नशे के विरुद्ध एक प्रस्ताव पारित किया। इसके बाद सभी जनप्रतिनिधियों ने सिटी साउथ के एसएचओ से मुलाकात की। मेयर बलजीत सिंह चानी ने बताया कि पंज

.

पार्षदों के साथ एसएचओ से मिले मेयर

मेयर बलजीत सिंह चानी ने कहा कि इसी को देखते हुए पंजाब सरकार ने ‘युद्ध नशों के खिलाफ’ अभियान शुरू किया है। आम आदमी पार्टी के पार्षदों के साथ मिलकर एसएचओ वरुण कुमार से मुलाकात की गई। प्रस्ताव में शामिल जनप्रतिनिधियों में वार्ड 8 से मेयर बलजीत सिंह, वार्ड 36 से सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण कुमार पीना, वार्ड 40 से तीरथ राम, वार्ड 34 से हरि राम, वार्ड 32 से बूटा सिंह और वार्ड 22 से प्रवीण मक्कड़ शामिल हैं।

सभी ने एकमत से तय किया कि किसी भी नशा तस्कर का समर्थन नहीं किया जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular