Sunday, April 13, 2025
Sunday, April 13, 2025
Homeराज्य-शहरमोटरपंप से तार चोरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार: अंजड़ पुलिस...

मोटरपंप से तार चोरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार: अंजड़ पुलिस ने 1.11 लाख का माल बरामद किया – Barwani News


बड़वानी जिले की अंजड़ थाना पुलिस ने किसानों के मोटरपंप से तांबा और एल्युमिनियम के तार चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा है।

.

मोहीपुरा गांव में किसानों की शिकायतों के बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संदेही आकाश चौहान को पकड़ा। उसने अपने साथियों के साथ चोरी करना कबूल किया।

पुलिस ने आकाश कोली, नानूराम चौहान, दीपक चौहान और अजय डावर को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी बड़दा पुनर्वास के रहने वाले हैं। चोरी का माल खरीदने वाले आंवली पुनर्वास निवासी गोलू बड़वाया को भी पकड़ा गया।

पुलिस ने आरोपियों से 94 किलो 200 ग्राम तांबा और एल्युमिनियम तार बरामद किया है। इसकी कीमत 1 लाख 11 हजार रुपए है। चोरी में इस्तेमाल किए गए उपकरण और दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की गई हैं।

आरोपियों से यह सामान जब्त किया गया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular