Thursday, April 17, 2025
Thursday, April 17, 2025
Homeटेक - ऑटोमोटोरोला एज 60 स्टाइलस स्मार्टफोन ₹22,999 में लॉन्च: इसमें 50MP सोनी...

मोटोरोला एज 60 स्टाइलस स्मार्टफोन ₹22,999 में लॉन्च: इसमें 50MP सोनी LYT-700C कैमरा, 6.7 इंच डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर मिल रहा


मुंबई6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी मोटोरोला ने आज (15 अप्रैल) भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन मोटोरोला एज 60 स्टाइलस लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह उसका सबसे बेहतर स्मार्टफोन है। इसमें डॉल्बी एटमॉस साउंड और पोलेड डिस्प्ले दी गई है।

स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT-700C प्राइमरी सेंसर, वाटर और डस्ट के बचाव के लिए IP68 रेटिंग, 68वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी और 8GB रैम दिया गया है।

प्राइस और अवेलेबिलिटी

कंपनी ने स्मार्टफोन को 8GB रैम और 256GB के सिंगल स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया है। भारतीय बाजार में मोटोरोला एज 60 स्टाइलस की कीमत 21,999 रुपए है। स्मार्टफोन की सेल 23 अप्रैल दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

स्केच को प्रोफेशनल इमेज में कन्वर्ट करता है स्टाइलस

मोटोरोल एज 60 स्टाइलस में ड्रॉइंग के लिए एक स्केच पेन मिलता है, जिससे इसका नाम स्टाइलस रखा गया है। AI-पावर्ड स्टाइलस की मदद से यूजर कोई स्केच बनाता है, तो AI की मदद से इसे प्रोफेशनल इमेंज में कन्वर्ट किया जा सकता है।

मोटोरोला एज 60 स्टाइलस: स्पेसिफिकेशन

  • कैमरा: फोटोग्राफी के लिए मोटोरोला एज 60 स्टाइलस के बैक पैनल पर चार कैमरे दिए गए हैं। इसमें मेन कैमरा 50 MP का है, जिसमें सोनी LYTIA 700C सेंसर लगा है। दूसरा, 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है। तीसरा कैमरा 3 इन 1 लाइट सेंसर है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
  • डिस्प्ले: मोटोरोला एज 60 स्टाइलस में 2712 x 1220 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.7 इंच का pOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz और पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिल दिया गया है।
  • OS और प्रोसेसर: परफॉर्मेंस के लिए मोटोरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर दी गई है। स्मार्टफोन का प्रोसेसर 4xA78 2.4GHz + 4xA55 1.8GHz ऑक्टाकोर CPU पर काम करता है। ​​​​
  • बैटरी: पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज के बाद फोन में 35 घंटे तक का बैकअप मिलेगा। बैटरी को चार्ज करने के लिए फोन में 68 वॉट टर्बो चार्जिंग सपोर्ट दी गई है।

—————-

मोटोरोला 17 अप्रैल को ‘मोटो बुक 60’ और ‘मोटो पैड 60 प्रो’ लॉन्च करेगी…

मोटो बुक 60 (लैपटॉप)

मोटो बुक 60 मोटोरोला का पहला नोटबुक है। यह कंपनी का एक लाइटवेट लैपटॉप है, जिसका वजन 1.4kg है। इसमें 14 इंच का OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2.8K और पीक ब्राइटनेस 500 नीट्स है।

यह इंटेल कोर i7 प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें 60W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 60 वॉट आवर (Wh) की बैटरी दी गई है। साउंड के लिए लैपटॉप में डॉल्बी एटमॉस से पावर्ड डु्अल स्टीरियो स्पीकर दी गई है।

मोटो बुक 60 कंपनी का पहला लैपटॉप बुक है। इसे कंपनी ने दो कलर ऑप्शन- ब्रॉन्ज ग्रीन और वेज वुडन में पेश करने वाली है।

मोटो बुक 60 कंपनी का पहला लैपटॉप बुक है। इसे कंपनी ने दो कलर ऑप्शन- ब्रॉन्ज ग्रीन और वेज वुडन में पेश करने वाली है।

मोटो पैड 60 प्रो (टैबलेट)

मोटो पैड 60 प्रो को उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो बड़े और हाई क्वालिटी डिस्प्ले और स्ट्रॉग परफॉर्मेंस चाहते हैं। मोटोरोला के अपकमिंग टैबलेट में 3K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 12.7- इंच का LCD स्क्रीन दिया गया है।

टैबलेट में एंड्रॉयड 15 पर रन करने वाला मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300 चिपसेट और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,200mAh की बैटरी मिलेगी। डिवाइस में साउंड के लिए JBLके स्पीकर लगे हैं।

मोटोरोला बॉक्स में मोटो पेन प्रो स्टाइलस भी दिया गया है, जो टैबलेट को प्रोडक्टिव डिवाइस बनाता है।

मोटोरोला बॉक्स में मोटो पेन प्रो स्टाइलस भी दिया गया है, जो टैबलेट को प्रोडक्टिव डिवाइस बनाता है।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular