बालोद| ग्राम खर्रा नयापारा मोड़ के पास तीन लोगों ने ट्रक चालक की पिटाई कर दी। टर्निंग पर ट्रक से बाइक टकराने की वजह से तीनों नाराज थे। पुलिस के अनुसार जागेश्वर साहू ने जानकारी दी है कि 26 अप्रैल को ट्रक से ग्राम खर्रा जा रहा था। दोपहर 12.50 बजे नयाप
.
जिसके बाद देवेन्द्र साहू, दुष्यंत साहू, अगेश्वर साहू पहुंचकर बाइक को ठोकर मारने पर विवाद किया। तीनांे ने गली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट की। दुष्यंत ने हाथ में पहने गोलनुमा कड़ा से सिर के पीछे मारा। जिससे चोट लगी है। मौके पर मौजूद देवराज निषाद, लोकेन्द्र साहू ने बीच बचाव किया। गुरूर थाने में तीन लोगों के खिलाफ धारा धारा 115(2), 296, 3(5), 351(3) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। प्रार्थी के अनुसार बाइक में सवार तीनों एक ही परिवार के है। टर्निंग होने से ऐसा हुआ।