तेजस्वी यादव शनिवार की रात मोतिहारी पहुंचे। सर्किट हाउस में राजद नेताओं ने उनका स्वागत किया। वहीं रविवार को तेजस्वी यादव बापू सभागार में पंचायत से लेकर जिला स्तर तक के राजद नेताओं के साथ संवाद करेंगे। इस विशेष बैठक के लिए व्यापक तैयारियां की गई है। ह
.
बैठक में भाग लेने के लिए सभी नेताओं को कार्ड जारी किया गया है और मोबाइल फोन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। ताकि संवाद गोपनीय और व्यवस्थित तरीके से हो सके। इस बैठक में पंचायत अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, विधायक, पूर्व विधायक और पूर्व विधानसभा उम्मीदवार सहित पार्टी के सभी प्रमुख नेता शामिल होंगे। बैठक का उद्देश्य जिले के हर मुद्दे पर गहराई से चर्चा करना और संगठन को मजबूत करना है।
राजद नेता विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि तेजस्वी यादव इस बैठक में पार्टी की रणनीतियों पर चर्चा करेंगे और जिले की राजनीतिक स्थिति का जायजा लेंगे। बापू सभागार में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। तेजस्वी यादव के इस दौरे को आगामी चुनावों को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है।