मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र में अवैध वसूली के संगीन मामले में 4 आरोपियों के खिलाफ मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें मेयर प्रीति कुमारी के प्रतिनिधि मनीष जायसवाल और उनके पति देवा गुप्ता के कथित संबंधी मुंहबोले मामा शामिल है।
.
मामला उजागर होने के बाद से नगर निगम से जुड़े कई दलालों और कथित वसूलीकर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है।
अवैध वसूली से जुड़ा ऑडियो वायरल
चार दिन पहले NH-28 पर अवैध वसूली से जुड़ा ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें नगर निगम के नाम पर गाड़ियों से जबरन पैसे वसूले जाने की बात सामने आई थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने जांच के लिए सदर एएसपी शिवम धाकड़ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया।
टीम ने छापेमारी कर अवधेश चौक के पास से युवक को रंगेहाथ पकड़ लिया, जो एक मालवाहक गाड़ी से अवैध वसूली कर रहा था। पकड़े गए युवक के पास से मोबाइल, पैसे और नगर निगम के नाम की रसीद बरामद हुई। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने खुलासा किया कि वह वर्षों से मनीष जायसवाल के इशारे पर यह काम करता आ रहा है। उसने यह भी स्वीकारा किया कि वसूली का पूरा नेटवर्क नगर निगम के अंदर ही संचालित होता है, जिसकी जानकारी और शह ऊपर तक है।
अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों की लिस्ट तैयार
इस पूरे मामले पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि नगर निगम क्षेत्र में अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही है। चाहे वह अवैध वसूली हो या जमीन दलाली, अगर किसी की संलिप्तता पाई गई, तो उसकी संपत्ति जब्त की जाएगी। साथ ही, अगर किसी थाना क्षेत्र के अधिकारी या कर्मचारी की मिलीभगत पाई जाती है, तो उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसपी के इस निर्देश के बाद नगर निगम क्षेत्र में अवैध वसूली और जमीन दलाली से जुड़े लोगों में अफरा-तफरी मच गई है। कई लोग भूमिगत हो गए हैं और कुछ ने खुद को मामले से अलग दिखाने की कोशिश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस की कार्रवाई जारी है और आने वाले दिनों में और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।