Friday, May 2, 2025
Friday, May 2, 2025
Homeराज्य-शहरमोती तबेला चौपाटी में सिलेंडर से फैली आग: एक दुकान खाक,...

मोती तबेला चौपाटी में सिलेंडर से फैली आग: एक दुकान खाक, स्टाफ व लोगों ने दौड़कर बचाई जान – Gwalior News



गर्मी के बढ़ते तेवरों के बीच आग लगने का सिलसिला कम खत्म नहीं हो रहा है। मोती तबेला चौपाटी में एमएम चॉप वाले की दुकान में सिलेंडर से आग फैल गई। आग को देखकर स्टाफ जान बचाने के लिए बाहर भागा। तभी किसी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की 3 गाड़िय

.

सुरक्षा की दृष्टि से दुकानों की लाइट बंद कर दी गई। पुलिस ने आग बुझाने के चलते रोड का बंद कर लिया। दुकान में आग लगते है कि अंदर रखा कमर्शियल सिलेंडर को बाहर निकाला गया। जिससे सिलेंडर न फटे। आग की घटना के दौरान आसपास खान-पान के लिए पहुंचे लोग सहम गए। वे भी वहां से चले गए।माधव नगर में भी लगी आग: आग की दूसरी घटना दिन में माधव नगर के सामने होटल प्रभा में घटित हुई। यहां बनी किचिन में आग लगी। धुआं निकलने का रास्ता नहीं होने से आग बुझाने में थोड़ी समस्या आई। लेकिन दमकल के दो वाहनों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।

यहां भी हुआ अग्निकांड: निगम के उपायुक्त सत्यपाल सिंह चौहान को न्यू कलेक्ट्रेट के पास सिरोल थाना क्षेत्र के जंगल में आग लग गई है। मौके के लिए फायर ब्रिगेड को पहुंचाकर आग को काबू में किया गया। बड़ागांव के एक मकान में आग लगने की सूचना पर मुरार सब स्टेशन से फायर ब्रिगेड को पहुंचाकर आग बुझाई गई। चिरायु अस्पताल के पास खाली पड़े भूखंड में डले कचरे में आग, जेएएच के कचरे में आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंचाई गई।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular