Saturday, April 12, 2025
Saturday, April 12, 2025
Homeदेशमोदी बोले- RSS की वजह से मराठी सीखी: संघ ने लोगों...

मोदी बोले- RSS की वजह से मराठी सीखी: संघ ने लोगों को देश के लिए जीने की प्रेरणा दी; PM ने शरद को सहारा देकर बैठाया


नई दिल्ली2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन किया। PM ने अपने संबोधन में कहा कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है। इस भाषा को बोलने और नए शब्द सीखने की लगातार कोशिश करता हूं।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की वजह से ही मुझे मराठी भाषा और मराठी परंपरा से जुड़ने का सौभाग्य मिला। 100 साल पहले जिस RSS का बीज बोया गया था, वो आज वट वृक्ष बनकर देश की संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचा रहा है। RSS ने मेरे जैसे लाखों लोगों को देश के लिए जीने की प्रेरणा दी है।

इस कार्यक्रम में एक और नजारा देखने को मिला। दरअसल, सम्मेलन में आए शरद पवार लंबे भाषण के बाद थक गए थे। जब वे बैठने आए तो पीएम मोदी ने उन्हें कुर्सी पर बिठाया और वाटर बॉटल से शरद पवार के ग्लास में पानी भर दिया। लोग सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के इस अंदाज की तारीफ कर रहे हैं।

कार्यक्रम की 4 तस्वीरें…

नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में हुए सम्मेलन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और NCP(SP) सांसद शरद पवार भी मौजूद रहे।

नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में हुए सम्मेलन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और NCP(SP) सांसद शरद पवार भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में पीएम मोदी की भगवान विठ्ठल की प्रतिमा भेंट की गई।

कार्यक्रम में पीएम मोदी की भगवान विठ्ठल की प्रतिमा भेंट की गई।

यह सम्मेलन छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के 350 साल पूरे होने पर आयोजित किया जा रहा है।

यह सम्मेलन छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के 350 साल पूरे होने पर आयोजित किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular