मोबाइल की लत में 14 साल की छात्रा ने दी जान।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 14 साल की नवमीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि परिजनों ने छात्रा से मोबाइल छीन लिया था, जिससे नाराज होकर खुदकुशी की आशंका है। 25 दिन में ये दूसरा सुसाइड है। मोबाइल के लिए एक छात्र ने भी
.
मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा का नाम एंजल जैसवानी है। शनिवार की रात वह अपने घर पर परिजन के साथ थी, तभी उसने कमरे में फांसी लगा ली। घटना की जानकारी होने पर रात में ही फंदा काटकर परिजनों ने उसे अपोलो अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
फांसी लगाकर छात्रा ने किया सुसाइड।
मोबाइल चलाने से मना करने पर उठाया आत्मघाती कदम
परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा मोबाइल पर ज्यादा समय बिताती थी। दिनभर वह मोबाइल पर ही समय बिताती थी। व्यस्त देखकर परिजनों ने उसे मना किया। कमरे में जाकर पढ़ाई करने को लेकर कहा। आशंका है कि इसी से नाराज होकर छात्रा ने आत्मघाती कदम उठाया है।
परिजनों ने बताया कि उन्हें जैसे ही पता चला तत्काल छात्रा को फंदे से उतारा। देर रात छात्रा को अपोलो अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने छात्रा के सुसाइड करने की जानकारी पुलिस को दी।

14 साल की नवमीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
सुसाइड को लेकर परिजनों से पूछताछ
मामले में पुलिस ने बताया कि रविवार को शव का पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम कराया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। सुसाइड को लेकर परिजनों से पूछताछ की गई है। अभी मोबाइल चलाने की बात सामने आ रही है। हर एंगल से पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बच्चों में मोबाइल की बढ़ती लत और इसके दुष्परिणाम
जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. गामिनी वर्मा ने बताया कि मोबाइल की लत बच्चों में एक आम समस्या बनती जा रही है। कई बार इसके गंभीर परिणाम भी सामने आते हैं। समय रहते इस ओर उचित ध्यान नहीं देकर समस्या का समाधान किया जा सकता है।
उन्होंने अभिभावकों से इस ओर ध्यान देने की अपील की है। साथ ही बच्चों को समझाइश देकर उनकी मानसिक स्थिति को समझने की अपील भी की है।
25 दिन पहले मोबाइल के लिए खुदकुशी
मोबाइल की लत में 5वीं के छात्र ने लगाई फांसी: बिलासपुर में 3 भाइयों के बीच फोन चलाने पर हुआ विवाद, खेत गए थे माता-पिता

11 साल के स्कूली छात्र ने किया सुसाइड।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मोबाइल की लत में 5वीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दरअसल, तीन भाइयों के पास एक ही मोबाइल था। इसे चलाने को लेकर उनके बीच विवाद हुआ। इससे गुस्साए 11 साल के नाबालिग ने अपनी जान दे दी। पढ़ें पूरी खबर…
……………………..
छत्तीसगढ़ में सुसाइड से संबंधित और भी खबरें पढ़िए…
छत्तीसगढ़ में फ्री फायर गेम ने ली बच्चे की जान: 16 साल के लड़के ने लगाई फांसी, महीनेभर में 4 बच्चों ने किया सुसाइड

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक 16 साल के लड़के ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक 16 साल के लड़के ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि उसे ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलने की लत थी। उसी में पूरा दिन लगा रहता था। इसी की वजह से डिप्रेशन में था। मामला कोटा थाना क्षेत्र के बेलगहना चौकी का है। महीने भर में 4 बच्चे मोबाइल के लिए खुदकुशी कर चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर…