उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के शाहबाद कोतवाली क्षेत्र में एक चोर की धृष्टता का मामला सामने आया है। बस अड्डे के पास स्थित ‘मां पूर्णा गिरी’ मोबाइल शॉप में एक चोर ने दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी में कैद हुई इस घटना में चोर की चालाकी
.
घटना के दौरान चोर ग्राहक बनकर दुकान में आया और मोबाइल देखने की बात कही। दुकानदार के मौजूद होने के बावजूद, चोर ने माैका देखकर आलमारी में रखा करीब 18,000 रुपये का मोबाइल फोन चुरा लिया। सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि जैसे ही दुकानदार की नजर दूसरी तरफ गई, चोर ने तुरंत मोबाइल को अपनी जेब में छिपा लिया और आराम से दुकान से बाहर निकल गया।
देखें 4 तस्वीरें…
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शाहबाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने में जुटी है और जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है। इस घटना से क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। दुकानदार ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है, क्योंकि ऐसी घटनाएं व्यापारिक प्रतिष्ठा के साथ-साथ सुरक्षा पर भी सवाल खड़े करती हैं।