Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeराशिफलमोबाइल से शांत होगी आपकी ग्रहदशा ! चौंकिए मत, जानें स्मार्टफोन के...

मोबाइल से शांत होगी आपकी ग्रहदशा ! चौंकिए मत, जानें स्मार्टफोन के ज्योतिष उपाय


आजकल हर इंसान के हाथ में मोबाइल है, यहाँ तक कि बच्चों के हाथों में मोबाइल है. इस भौतिक युग में सबसे ज्यादा काम की कोई वस्तु है तो वह मोबाइल है. पैसों का लेनदेन हो अथवा पढ़ाई सब काम अब मोबाइल पर संभव है. बच्चों को पढ़ाई के लिए मोबाइल की आवश्यकता है, युवाओं को पैसों के लेनदेन के साथ कोचिंग आदि में मोबाइल की जरूरत है.उम्रदराज लोग धर्म प्रवचन और कीर्तन भी मोबाइल से सुनते हैं, यहाँ तक कि महिलाएं टीवी सीरियल और कामकाजी लोग व्यस्तता के चलते समाचार और खेल भी मोबाइल पर देखते हैं.

यह भी पढ़ें: इस तारीख को जन्मे लोग होते हैं बहुत पॉवरफुल, कार्यों में होते सफल, नेतृत्व के साथ निर्णय की भी होती अद्भुत क्षमता

यह ग्रह हो जाएंगे अच्छे :
Sun(सूर्य ): सूर्य पिता का कारक है अतः पिता को मोबाइल फोन भेंट करके सूर्य संबंधी कष्टों से मुक्ति पा सकते हैं. यदि सूर्य नीच राशि में है अथवा उसकी महादशा अंतर्दशा चल रही है तो यह उपाय करें.
Moon(चंद्र) : चंद्र ग्रहण मां का कारक है. अतः माता या मौसी को मोबाइल फोन दान करके चंद्र के अच्छे परिणाम प्राप्त किये जा सकते हैं. इससे चंद्रमा से संबंधित कष्टों से मुक्ति मिलती है. चंद्रमा यदि नीच राशि में हो अथवा उसकी महादशा अंतर्दशा में वह है सक्रिय हो तो यह उपाय करें.
Mars(मंगल) : मंगल को अपने पक्ष में करने के लिए और उसका शुभ फल प्राप्त करने के लिए छोटे भाई या भाई स्वरूप मित्र को मोबाइल फोन का दान करें. मंगल यदि नीच राशि में स्थित हो या उसकी दशा अंतर दशा में कष्ट दे रहा हो तब यह उपाय किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Bedroom Vastu Tips: इस दिशा में बेडरूम वालों को मुश्किल से होती है संतान, मिसकैरेज की भी आशंका, जानें वास्तु उपाय

Mercury(बुध) : बहन या बुआ को मोबाइल फोन दान करके बुध संबंधी अच्छे परिणाम प्राप्त किया जा सकते हैं. बुध जब अपनी नीच राशि में स्थित हो या महादशा एवं अंतर्वासना में कष्ट दे रहा हो तब यह उपाय किया जा सकता है.
Jupiter(गुरु) : गुरु के कष्टों से मुक्ति हेतु अपने धर्म गुरु, पंडित अथवा अपने अध्यापक को मोबाइल फोन का दान किया जा सकता है. इससे गुरु से संबंधित कष्ट दूर हो जाते हैं. गुरु जब अपनी नीच राशि में स्थित हो या महादशा अंतर्दशा में सक्रिय हो तब यह उपाय अवश्य करें.
Venus(शुक्र) : अपनी पत्नी या प्रेमिका अथवा किसी ब्राह्मण को मोबाइल फोन उपहार स्वरूप देकर शुक्र से संबंधित शुभ फल को प्राप्त किया जा सकता है शुक्रिया यदि नीचे राशि में स्थित हो अथवा दशा अंतर्दशा में सक्रिय हो तो अब यह उपाय किए जा सकते हैं.
Saturn(शनि): जब आपका शनि आपको अत्यधिक कष्ट दे रहा है तो आप अपने ड्राइवर किसी मजदूर या अपने अधीनस्थ किसी भी कर्मचारी को मोबाइल फोन दान करके शनि जैसे क्रूर ग्रह के दुष्प्रभाव से बच सकते हैं.
Rahu(राहु): रिश्वत लेना और देना दोनों ही अपराध है लेकिन आपका किसी सरकारी दफ्तर में कोई कार्य अटक रहा है तब आप उस अधिकारी को मोबाइल फोन उपहार स्वरुप दें. इससे आपका कार्य भी हो जाएगा एवं राहु ग्रह भी शांत होगा.
Ketu(केतु) : यदि आपको केतु ग्रह कष्ट दे रहा है तो आप अपना पुराना मोबाइल फोन को किसी को देकर अपने लिए नया फोन ले लीजिये, इससे केतु ग्रह की पीड़ा भी कम होगी.

Tags: Astrology, Religion, Trending news



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular