हर्षित राणा और पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान
Mohammad Rizwan Harshit Rana: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तानी बल्लेबाज शुरुआती 10 ओवर में तो लय में नजर आए, लेकिन इसके बाद रिजवान और सऊद शकील ने स्लो बल्लेबाजी की। मैच में रिजवान भारतीय बॉलर हर्षित राणा से भिड़ गए।
हर्षित राणा हुए गुस्सा
21वां ओवर भारतीय टीम के लिए हर्षित राणा ने फेंका। इस ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद रिजवान ने स्ट्रोक खेला और फिर रन लेते समय उन्होंने भारतीय गेंदबाज को जोरदार धक्का मारा। इससे दोनों प्लेयर्स के कंधे आपस में टकराए। जबकि वह चाहते तो बचकर भी निकल सकते थे। फिर हर्षित ने दोनों हाथ फैलाकर गुस्से में रिजवान को कुछ कहा। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पाकिस्तानी बल्लेबाजों की स्लो बल्लेबाजी
पाकिस्तान ने शुरुआती 10 ओवर में ही इमाम उल हक और बाबर आजम के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद क्रीज पर मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील बल्लेबाजी करने के लिए आए। इन दोनों प्लेयर्स पर भारतीय गेंदबाजों ने लगाम लगाए रखी और इन बल्लेबाजों को खुलकर स्ट्रोक नहीं लगाने दिए। ऐसे में रिजवान और सऊद शकील हर कोशिश कर रहे थे कि रन गति तेज हो। लेकिन ऐसा हो नहीं सका। 10 ओवर के बाद जिस पाकिस्तानी टीम का स्कोर 52 था, जबकि 20 ओवर के बाद पाकिस्तान ने 79 रन ही बनाए।
अक्षर पटेल के थ्रो पर रन आउट हुए इमाम
पाकिस्तान के लिए बाबर आजम और इमाम उल हक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। बाबर क्रीज पर टिकने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन हार्दिक पांड्या की गेंद पर वह विकेटकीपर केएल राहुल को कैच थमा बैठे। उन्होंने मैच में 23 रन बनाए। जबकि 16 महीने के बाद पाकिस्तानी प्लेइंग इलेवन में वापसी करने वाले इमाम उल हक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 26 गेंदों में सिर्फ 10 रन बनाए। वह अक्षर पटेल के थ्रो पर रन आउट हो गए।
यह भी पढ़ें:
हार्दिक पांड्या ने दोहराया चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का इतिहास, 8 साल बाद फिर किया ये काम
मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर में किया ऐसा काम, टूटते टूटते बचा चैंपियंस ट्रॉफी का ये विश्व कीर्तिमान
Latest Cricket News