Monday, April 7, 2025
Monday, April 7, 2025
Homeस्पोर्ट्समोहम्मद शमी को आखिरकार मिल गई इस टीम में जगह, स्क्वाड का...

मोहम्मद शमी को आखिरकार मिल गई इस टीम में जगह, स्क्वाड का अचानक हुआ ऐलान – India TV Hindi


Image Source : GETTY
Mohammed Shami

मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाया गया था। इसके बाद उन्हें बंगाल की रणजी टीम में जगह मिल गई थी, जहां उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया। अब उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए भी बंगाल की टीम में शामिल किया गया है। पीटीआई ने पहले बताया था कि शमी को बंगाल टी20 टीम में शामिल करना उनकी फिटनेस का पूरा आकलन करने का हिस्सा है, जिससे उनका टीम इंडिया में वापसी का रास्ता साफ हो सके। 

बंगाल के लिए किया दमदार प्रदर्शन

टखने की चोट से उबरने के बाद मोहम्मद शमी ने एक साल के अंतराल पर प्रतिस्पर्धी मैच में वापसी करते हुए मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी मुकाबले में बंगाल की ओर से प्रभावशाली प्रदर्शन किया और सात विकेट चटकाकर अपनी टीम को सीजन की पहली जीत दिलाई। यह समझा जाता है कि राष्ट्रीय चयन समिति व्यापक रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम पूरा करने के बाद सिर्फ एक रणजी ट्रॉफी मैच के बाद शमी को जल्दबाजी में भारतीय टीम में शामिल करके कोई जोखिम नहीं लेना चाहती। 

चीजों की जानकारी रखने वालों ने बताया कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम और राष्ट्रीय चयनकर्ता चाहते हैं कि शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कुछ और प्रतिस्पर्धी मैच खेलें जिससे यह देखा जा सके कि कई मैचों के बाद भी उनका शरीर ठीक है या नहीं, फिर भले ही यह सफेद गेंद का टूर्नामेंट हो। अब अगर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अगर मोहम्मद शमी अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उनकी भारतीय टीम में एंट्री हो सकती है। 

सुदीप कुमार को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी

प्रतिभाशाली बल्लेबाज सुदीप कुमार घरामी को बंगाल का कप्तान बनाया गया। बंगाल अपने अभियान की शुरुआत राजकोट में ग्रुप ए मैच में पंजाब के खिलाफ करेगा। ग्रुप ए में इन दोनों टीमों के अलावा हैदराबाद, मेघालय, मध्य प्रदेश, मिजोरम, बिहार और राजस्थान की टीमें हैं। इसका फाइनल 15 दिसंबर को बेंगलुरु में होगा। 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बंगाल की टीम

सुदीप कुमार घरामी (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुदीप चटर्जी, शाहबाज अहमद, करण लाल, रितिक चटर्जी, रित्विक रॉय चौधरी, शाकिर हबीब गांधी (विकेटकीपर), रणजोत सिंह खैरा, प्रयास रे बर्मन, अग्निव पान (विकेटकीपर), प्रदीप्ता प्रमाणिक, सक्षम चौधरी, मोहम्मद शमी, ईशान पोरेल, मोहम्मद कैफ, सूरज सिंधु जयसवाल, सायन घोष, कनिष्क सेठ और सौम्यदीप मंडल। 

(Input: PTI)

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular