Friday, April 25, 2025
Friday, April 25, 2025
Homeस्पोर्ट्समोहम्मद शमी ने बना दिया अजीबो गरीब कीर्तिमान, तोड़ना तो दूर बराबरी...

मोहम्मद शमी ने बना दिया अजीबो गरीब कीर्तिमान, तोड़ना तो दूर बराबरी भी होगी असंभव – India TV Hindi


Image Source : PTI
मोहम्मद शमी

चेन्नई बनाम हैदराबाद मुकाबले में मोहम्मद शमी ने नया कीर्तिमान बना दिया है। ये ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे तोड़ना तो दूर, अगर कोई गेंदबाज इसकी बराबरी भी कर ले तो भी बड़ी बात होगी। मोहम्मद शमी की गेंदबाजी का जलवा एक बार फिर सिर चढ़कर बोला। उन्होंने इस मुकाबले की पहली ही बॉल पर विकेट ले लिया। अब वे मैच की पहली बॉल पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। दूसरा कोई गेंदबाज उनके आसपास भी नहीं है। 

पैट कमिंस ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाजी

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइसर्ज हैदराबाद के बीच मुकाबला हुआ। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई की ओर से आयुष म्हात्रे और शेख रशीद ओपनिंग के लिए उतरे। लेकिन शेख रशीद को क्या पता था कि मैच की पहली ही बॉल उनके लिए आखिरी साबित होगी। मोहम्मद शमी की पहली ही बॉल ऐसी थी, जो अमूमन गेंदबाज टेस्ट में डालते हैं। बॉल ने शेख के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और चली गई स्लिप पर, जहां पहले ही से ही अभिषेक शर्मा खड़े हुए थे। उन्होंने बड़ी आसानी से कैच पकड़ा और शेख रशीद की पारी का अंत कर दिया। वे गोल्डन डक पर आउट हुए। 

मोहम्मद शमी अब तक चार बार कर चुके हैं ये कारनामा

मोहम्मद शमी अब तक आईपीएल में चार बार मैच की पहली बॉल पर विकेट ले चुके हैं। दूसरे किसी खिलाड़ी ने ये काम अब तक तीन बार भी नहीं किया है। मैच की पहली बॉल पर विकेट लेने वाले गेंदबाजों में ट्रेंट बोल्ट, भुवनेश्वर कुमार, लसिथ मलिंगा, डर्क नैन्स और उमेश यादव का नाम आता है, उन्होंने अभी तक केवल दो ही बार ये काम किया है। यानी मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए पहले तो दो बार पहली ही बॉल पर विकेट लेना होगा, इसके बाद तीसरी बार जब ये काम होगा, तभी शमी का रिकॉर्ड टूटेगा, जो काम काफी ज्यादा मुश्किल है। 

अब तक ये बने हैं मोहम्मद शमी के शिकार

शमी ने साल 2014 के आईपीएल में पहली बार ये काम किया था। तब जैक कैलिस उनके शिकार बने थे। शमी ने पहली ही बॉल पर उन्हें आउट कर दिया था। साल 2022 में उन्होंने केएल राहुल को मैच की पहली बॉल पर आउट कर दिया था। साल 2023 में फिर शमी ने ये काम किया, इस बार उनके शिकार बने फिल साल्ट, जो मैच की पहली बॉल पर आउट हो गए, इस बार शमी ने शेख रशीद को चलता कर दिया। इससे चेन्नई की टीम पहली बॉल से ही प्रेशर में आ गई।

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular