मोहाली के डेराबस्सी में बच्ची को चप्पल से बेरहमी से पीटा
मोहाली के डेराबस्सी में एक नौ साल की बच्ची को एक व्यक्ति द्वारा घर घुसकर चप्पल से बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। आरोपी ने बच्ची को पहले बालों से बुरी तरह घसीटकर कर कमरे से बाहर निकाला। फिर बच्ची को बेरहमी से चप्पल से पीटना शुरू किया। जब वह पी
.
साइिकल सवार को लगा था कंकड़
डेराबस्सी के मोहल्ला लोहारा का यह मामला है। पता चला है कि किसी ने क्ंकड़ मारा। जो कि व्यक्ति की साइकिल पर लगा। इसके बाद गुस्साए व्यक्ति ने जब कंकड़ फैंकने वाले के बारे में पूछा तो डर के मारे बच्चों ने सोनाक्षी का नाम ले दिया। इसके बाद वह बच्चों को साथ लेकर बच्ची के घर पहुंच गया। साथ ही बच्ची को बालों से पकड़ घर से बाहर लाया। इसके बाद उसने बच्ची को बेरहमी से चप्पल से पीटा।
पहली कक्षा में पढ़ती हैं बच्ची
बच्ची ने बताया कि वह पहली कक्षा में पढ़ती है। उसके पिता दामोदरदास और बच्ची की मां सुशीता है। उनका परिवार के एक मकान में रहता है। उसकी 10 वर्षीय बच्ची सोनाक्षी है। डेराबस्सी थाना प्रभारी मनदीप ने बताया कि वीडियो उन्होंने देख ली हैI वैसे आरोपी पेशे से माली है। उन्होंने कहा कि अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि बच्ची को क्याे पीटा है। फूल तोड़ने की बात भी चल रही है। जैसे आरोपी सामने आएगा। उसके बाद सारी कहानी साफ हो पाएगी। हम केस दर्ज करने की तैयारी में है।