मोहाली की सड़कों पर चंडीगढ़ की तर्ज पर लगाए जा रहे है सीसीटीवी कैमरे। प्रोजेक्ट पर रात दिन प्रोजेक्ट चल रहा है।
अगर आप पंजाब के मोहाली में अपने वाहन से आ रहे हैं तो थोड़े सावधान हो जाए। जरा सी चूक होने पर आपका चालान कट सकता है। क्योंकि अब मोहाली की सड़कों पर भी चंडीगढ़ की तर्ज पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रोजेक्ट शुरू हाे गया है। पहले चरण में प्रमुख सड़कों कवर किय
.
इस जगह पर लगाए जाएंगे कैमरे
पंजाब पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के माध्यम से यह कैमरे लगाए जा रहे है। इस दौरान कई जंक्शनों पर 216 एएनपीआर कैमरे, 63 आरएलवीडी कैमरे, 104 बुलेट कैमरे और 22 पीटीजेड कैमरे लगाए जाएंगे। एयरपोर्ट रोड पर दो स्थानों पर स्पीड वॉयलेशन डिटेक्शन सिस्टम लगाया जाएगा। ई-चालान प्लेटफॉर्म एनआईसी आधारित डेटाबेस जैसे वाहन और सारथी के साथ एकीकृत होगा। यह चलती गाड़ी का नंबर नोट करने, वाहन चालक का चेहरा पहचानने में सक्षम है। बीस जगह पर कैमरों का ट्रायल शुरू हो गया है।
लाखों की लागत से बनाया कंट्रोल रूम
CM ने कहा कि यहां कैमरों के लिए स्पेशल कंट्रोल रूम एएनटीएफ के कंट्रोल रूम पर स्थापित करने के लिए 90 लाख की लागत आई है। अब अपराधी काफी हाईटेक हो गए हैं। ऐसे में इस दिशा में फैसला लिया गया है। इस प्रोजेक्ट को लेकर अब सरकार गंभीरहै। क्योंकि काफी समय से यह प्रोजेक्ट अधर में है।
हर सड़क पर गति सीमा है तय
मोहाली में भी हर सड़क पर से गति सीमा तय है। इसके अलावा एक्सिडेंट प्राेन एरिया से लेकर अन्य बोर्ड भी लगाए गए हैं। लेकिन पहले कोई इनका पालन नहीं करता था। इस वजह से बडे़ हादसे भी मोहाली में आए दिन होते है। हालत यह है कि चौबीस घंटे में औसत एक व्यक्ति की जान जाती है। जिसके बाद सड़कों के ब्लैक स्पाॅट सुधारे थे। वहीं, अब गति सीमा का पालन भी करना होगा।