Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeराज्य-शहरमोहाली में हफ्ते में डेढ़ करोड़ के कटे ट्रैफिक चालान: चंडीगढ़...

मोहाली में हफ्ते में डेढ़ करोड़ के कटे ट्रैफिक चालान: चंडीगढ़ की तर्ज पर लगे कैमरे, हेलमेंट और रेड लाइट जंप पड़ रही भारी – Punjab News


मोहाली में ट्रैफिक नियमों तोड़ने वालों के एक सप्ताह में कटे डेढ़ करोड़ के चालान

पंजाब के मोहाली शहर में सरकार ने चंडीगढ़ की तरह सड़क हादसों पर ब्रेक लगाने और अपराधियों से निपटने के लिए सिटी सर्विलांस और ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम शुरू किया है। लेकिन यह सिस्टम अब लोग की जेब पर भारी पड़ रहा है। हालात यह है एक सप्ताह में ट्रैफिक नियमों

.

हेलमेंट न पहनने वाली महिलाओं के चालान भी काटे गए हैं। अगर स्थिति ऐसी ही रहती है तो एक साल में मोहाली नगर निगम को प्रॉपर्टी टैक्स से होने वाली 33 करोड़ की कमाई से ज्यादा (36 करोड़) पुलिस ई चालान से ही कमा लेगी। हालांकि सीएम भगवंत मान खुद कह चुके है कि उनकी कोशिश लोगों की कीमती जान बचाना है, लोगों के चालान काटना नहीं है।

17 जगह पर लगे 351 कैमरें

पुलिस मुताबिक सप्ताह 13 हजार से अधिक लोगों ने ट्रैफिक नियम तोड़े हैं। यदि इनके चालान की वेल्यू तय की जाए तो यह करीब डेढ़ करोड़ बनती है। यह चलान विभिन्न आरोप में काटे गए हैं। अधिकतर चालान जेब्रा क्रॉसिंग का पालन न करना, रेट लाइट जंप, गाड़ी ड्राइव करते हुए मोबाइल प्रयोग करना व हेलमेंट न पहनना शामिल है।

पुलिस मुताबिक 17 जगह अति हाइटेक 351 कैमरे लगाए गए हैं। जबकि पुलिस की टीमें फिजिकल रूप में चालान भी काट रही है। वह नंबर प्लेट पर फोकस कर रही है। जिन गाड़ियों पर नंबर प्लेट नहीं लगे है, उन्हें जब्त किया जा रहा है।

हेलमेंट न पहनने वाली महिलाओं के चालान

भले ही पंजाब में महिलाओं के हेलमेंट न पहनने पर चालान नहीं होता है, लेकिन मोहाली सिटी में लगे कैमरों में केवल सिख महिलाएं (जो कि दुमाला पहनती है) उनके चालान नहीं कट रहे हैं। जबकि अन्य सभी महिलाओं के चालान कट रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि उनकी तरफ से इस बारे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जागरूक किया जा रहा है। पुलिस के ट्रैफिक एजुकेशन सेल की तरफ से सार्वजनिक स्थानों,स्कूलों व कॉजेलों पर जागरूकता प्रोग्राम करवाए जा रहे हैं।

पंजाब सीएम सिस्टम का शुभारंभ करते हुए। (फाइल फोटो)

पंजाब सीएम सिस्टम का शुभारंभ करते हुए। (फाइल फोटो)

आधा वेतन चला गया चालान में

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जैसे ही ई चालान कटता है तो गाड़ी मालिक के फोन पर पहले ही फोन चला जाता है। अधिकारियों के मुताबिक उनके पास कई लोगों ऐसे पहुंच रहे हैं। जो कि दलील दे रहे हैं सात दिन में उनको मिलने वाली कुल सैलरी की आधी चालान में चली जाएगी। उनको अपने परिवार चलाना भी मुश्किल हो जाएगा।

ट्रायल में 2.14 लाख ने तोड़े नियम

पंजाब पुलिस की तरफ से जब यह सिस्टम शुरू किया गया था तो इसका एक हफ्ते के लिए ट्रायल किया गया था। इसमें सामने आया था कि मोहाली में 34 लाख वाहन दाखिल हुए। इसमें 2.14 लाख लोगों ने नियम तोड़े हैं। वहीं, मोहाली में चालान अधिक होने की कई वजह है। एक तो यह है मोहाली से होकर ही दिल्ली की तरफ ट्रैफिक निकलता है। दूसरा सारे बड़े अस्पताल मोहाली में है। ऐसे में अधिकतर बाहरी लोग यहां आते जाते रहते हैं। जिन्हें इस बारे में जानकारी नहीं होती है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular