Sunday, May 4, 2025
Sunday, May 4, 2025
Homeराज्य-शहरमोहाली में होगा आज ब्लाइंड बच्चों का क्रिकेट टूर्नामेंट: विजेता टीम...

मोहाली में होगा आज ब्लाइंड बच्चों का क्रिकेट टूर्नामेंट: विजेता टीम को मिलेगा 11 हजार, स्कूल स्टूडेंट की सोच – इंडिया टीम में खेलेंगे – Chandigarh News


मोहाली में होने वाले ब्लाइंड किक्रेट टूर्नामेंट की जानकारी देते हुए। 

आप सभी ने इंडिया की क्रिकेट टीम को तो देखा ही होगा, लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि इंडिया टीम में ब्लाइंड खिलाड़ियों की टीम भी हो सकती है जी हां, ऐसी ही सोच रखने वाले मोहाली के यादविंद्र पब्लिक स्कूल के छात्र ईशान की है, जिसने ब्लाइंड खिलाड़ियों की एक

.

वहीं ब्लाइंड खिलाड़ी अभिषेक ने बताया कि वह वेस्ट बंगाल का रहने वाला है। जब उसे पता चला कि मोहाली में ब्लाइंड का क्रिकेट मैच हो रहा है, तो वह यहां आ गया। उसने बताया कि वेस्ट बंगाल में उसे किसी का सपोर्ट नहीं मिला, लेकिन यहां आकर ईशान ने उसका हौसला बढ़ाया और कहा कि वह उसकी पूरी मदद करेगा। अभिषेक ने कहा कि उसे बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक है।

ब्लाइंड खिलाड़ी अभिषेक।

ईशान ने बताया कि उसे शुरू से ही लोगों की मदद करने का जज्बा है, क्योंकि मदद करने वाला असल में भगवान होता है – वह तो सिर्फ एक ज़रिया है। उसकी कोशिश है कि यह टीम बेहतर प्रदर्शन करे और एक दिन भारत के लिए खेले, ताकि देश का नाम रोशन हो और इन्हें देखकर अन्य ब्लाइंड खिलाड़ी भी आगे आएं और देश के लिए कुछ कर दिखाएं।

मोहाली में हाेने वाले मैच के बारे में बताते हुए।

मोहाली में हाेने वाले मैच के बारे में बताते हुए।

प्रतियोगिता में दो अंडर-19 टीमें – पटियाला स्कूल फॉर ब्लाइंड एंड डेफ, पटियाला और नेत्रहीन सेवक समाज, लुधियाना, तथा दो सीनियर टीमें (20 वर्ष से अधिक आयु वर्ग) – स्कूल फॉर ब्लाइंड, मलेरकोटला और नेत्रहीन सेवक समाज, लुधियाना से हिस्सा लेंगी।

शमशीर राणा ने ऑस्ट्रेलिया में ब्लाइंड क्रिकेट टीम बनाई।

शमशीर राणा ने ऑस्ट्रेलिया में ब्लाइंड क्रिकेट टीम बनाई।

ईशान की मां शमशीर राणा ने बताया कि वह ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं और वहां भी उन्होंने एक ब्लाइंड क्रिकेट टीम बनाई है। वहां समय-समय पर टीम के मैच भी करवाए जाते हैं। शुरुआत में उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन उनकी टीम ने उनका पूरा साथ दिया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular