मोहाली के गांव सोहाना में इमारत गिरने से दो लोगों की मौत के बाद नगर निगम ने अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। मेयर जीती सिद्ध ने कमिश्नर टी. बैनिथ और बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस मामले में सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए
.
अधिकारियों ने बताया कि निगम क्षेत्र के छह गांवों सोहाना, कुंबड़ा, मटौर, साही माजरा, मदनपुरा और गांव मोहाली में किए गए सर्वे के दौरान 97 इमारतों में नियमों का उल्लंघन पाया गया है। इन गांवों में 3 मंजिला तक ही इमारत बनाने की अनुमति है, लेकिन कई इमारतें नियमों के विपरीत बनाई गई हैं।
मेयर ने फायर बिग्रेड को सभी इमारतों में फायर सेफ्टी उपकरणों की जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इन गांवों में आग लगने का सबसे बड़ा खतरा रहता है। बैठक में बताया गया कि जिन इमारतों का निर्माण बिना नक्शा पास करवाए किया जा रहा था, उन्हें रोक दिया गया है।
कमजोर इमारतों पर होगी कार्रवाई इंजीनियरिंग विभाग लाल डोरे के भीतर बने मकानों की स्ट्रेंथ की जांच कर रहा है। जो इमारतें कमजोर पाई जाएंगी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, निर्धारित सीमा से अधिक ऊंचाई वाली इमारतों को नियमों के तहत ठीक करवाने का आदेश दिया जाएगा।
यदि इमारत मालिक समय पर इन्हें ठीक नहीं करवाते हैं, तो नगर निगम खुद कार्रवाई करेगा और इस पर आने वाला खर्च इमारत मालिक से वसूला जाएगा। नगर निगम के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि नियमों की उल्लंघना करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। जिन इमारतों के निर्माण से आसपास के मकानों में दरारें आई हैं, उनके मालिकों पर भी कार्रवाई की जाएगी।