बक्सर में मौनी अमावस्या को लेकर गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। बुधवार को घाट पर लोग गंगा स्नान, ध्यान और पूजन-अर्चना करते हुए नजर आए। इसके अलावा नेपाल, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में लोग पह
.
गंगा स्नान का धार्मिक महत्व
रामरेखा घाट के पुजारी लाला बाबा ने बताया की धार्मिक मान्यता के अनुसार, मौनी अमावस्या के दिन गंगा स्नान से जाने-अनजाने में किए गए पापों का नाश होता है। इस दिन देवी-देवता और पितृ भी गंगा में स्नान करने आते है। गंगा स्नान से कुंडली में अशुभ ग्रहों का प्रभाव कम होता है और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। इस बार माघी अमावस्या पर कई शुभ संयोग बन रहे है, जो इस अवसर को और भी पावन बना रहे है।
प्रमुख घाटों पर उमड़ी भीड़
बक्सर के रामरेखा घाट, नाथ बाबा घाट, सत्ती घाट सहित अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। ब्रह्म मुहूर्त में स्नान का विशेष महत्व होने के कारण लोग तड़के से ही घाटों पर जुटने लगे। श्रद्धालु स्नान के बाद मां गंगा की पूजा-अर्चना कर अपने जीवन में सुख-शांति की कामना कर रहे है।
प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने घाटों पर कड़े इंतजाम किए है। सदर एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि सभी घाटों पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके अलावा बोट पर गोताखोरों की टीम तैनात है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्यूआरटी (त्वरित प्रतिक्रिया टीम) भी तैयार है।