भीषण गर्मी के सीजन में पूरे प्रदेश में मौसम बदला हुआ है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर सहित सभी बड़े शहरों में 5 से 9 डिग्री तक तापमान गिरा है। इस वजह से गर्मी और उमस से राहत है। अगले 4-5 ऐसे ही राहत भरे गुजरेंगे। प्रदेशभर में रायपुर में दिन का
.
बिलासपुर का तापमान तो सामान्य से करीब 9 डिग्री तक कम रिकार्ड किया गया। यहां दिन का तापमान 33 डिग्री दर्ज हुआ है। पेंड्रारोड में भी गर्मी से राहत है। यहां दिन का तापमान 31 डिग्री रिकार्ड किया गया। ये सामान्य करीब 7 डिग्री तक कम है। मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार अगले 5 दिनों तक राज्य के कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ अंधड़ और बारिश के आसार हैं।