हदसे के बाद घायलों को एम्बुलेंस से ले जाते हुए।
यमुनानगर के साढ़ौरा कालाअंब रोड पर मंगलवार रात एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। असगरपुर गांव के पास सैनी ढाबे के सामने रात 10:15 बजे एक बेकाबू डंपर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे के समय कार में पांच लोग सवार थे।
.
मृतकों में हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के भरमौर के रहने वाले 22 वर्षीय अतुल और विशाल शामिल हैं। तीसरे युवक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। हादसे में हरिपुरधार के 30 वर्षीय महेंद्र और 22 वर्षीय प्रवीण गंभीर रूप से घायल हुए हैं। महेंद्र की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
हिमाचल से साथी को छोड़ने आए थे
पुलिस के अनुसार, पांचों युवक हिमाचल प्रदेश से अपने एक साथी को छोड़ने साढौरा आए थे। वापसी के दौरान यह हादसा हुआ। डंपर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। साढौरा पुलिस ने तीनों शवों को और घायलों को जगाधरी के अस्पताल भेजा।
थाना प्रभारी अमित कुमार त्यागी ने बताया कि पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और वाहन की पहचान की जा रही है। सिविल अस्पताल से दोनों घायलों को पीजीआई रेफर कर दिया गया है।