Thursday, March 27, 2025
Thursday, March 27, 2025
Homeहरियाणायमुनानगर में दंपती को ट्रक ने कुचला, महिला की मौत: बाल-बाल...

यमुनानगर में दंपती को ट्रक ने कुचला, महिला की मौत: बाल-बाल बचा पति, दोनों रेड लाइट पर खड़े थे, यूपी का ड्राइवर गिरफ्तार – Yamunanagar News



मृतका निर्मला देवी का फाइल फोटो।

यमुनानगर जिले के जगाधरी स्थित अग्रसेन चौक पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रेड लाइट पर रुके एक दंपती की बाइक को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 52 वर्षीय निर्मला देवी की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक ड

.

सिविल से चेकअप करवाकर लौट रहे थे

जानकारी के अनुसार दंपती यमुनानगर सिविल अस्पताल से चेकअप कराकर अपने गांव लल हाड़ी कलां लौट रहे थे। अग्रसेन चौक पर रेड लाइट होने के कारण वे रुके थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। मृतक महिला के पति सुखबीर सिंह ने बताया कि वे रेड लाइट पर खड़े थे। अचानक पीछे से आए कंटेनर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से भागने का प्रयास करने लगा।

केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई में जुटी पुलिस

मौके पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी कमलजीत की सतर्कता से आरोपी ड्राइवर को कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया। पकड़े गए ड्राइवर की पहचान सुभाष के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वह अपना ट्रक लेकर सहारनपुर जा रहा था। पुलिस ने मृतका के शव को यमुनानगर सिविल अस्पताल के शवगृह में भिजवा दिया है। अर्जुन नगर पुलिस चौकी के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular