Wednesday, March 19, 2025
Wednesday, March 19, 2025
Homeराशिफलयहां माता को चढ़ाया जाता है मन्नत का ताला, मुरादें पूरी होते...

यहां माता को चढ़ाया जाता है मन्नत का ताला, मुरादें पूरी होते ही चाबी से खोलने की है परंपरा


Last Updated:

Tale wala Mandir: 300 साल पुराने ताला देवी मंदिर को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है एक बार एक महिला दर्शन के लिए आई थी और उसने मंदिर के गेट पर ताला लगा दिया. कुछ समय बाद जब उसकी मनोकामना पूरी हो गई तो वो वापस आई …और पढ़ें

300 साल पुराना एतिहासिक मां काली का मंदिर है

हाइलाइट्स

  • ताले वाला मंदिर कानपुर में स्थित है.
  • भक्त ताला चढ़ाकर मनोकामना मांगते हैं.
  • मुराद पूरी होने पर ताला खोलने की परंपरा है.

Tale wala Mandir: कानपुर शहर अपने ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है. यहां एक ऐसा अनोखा मंदिर है जहां किस्मत के बंद ताले खोलने की मान्यता है. यह मंदिर बंगाली मोहाल मोहल्ले में स्थित काली माता का मंदिर जिसे ‘ताले वाला मंदिर’ के नाम से भी जाना जाता है. इस मंदिर की एक विशेष परंपरा है, यहां भक्त ताला चढ़ाकर अपनी मनोकामनाएं मांगते हैं और जब उनकी मुराद पूरी हो जाती है तो वे वापस आकर उस ताले को खोल देते हैं.

क्या है इस परंपरा की कहानी?
इस मंदिर की स्थापना लगभग 300 साल पहले हुई थी और तभी से यह परंपरा चली आ रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार एक बार एक महिला दर्शन के लिए आई थी और उसने मंदिर के गेट पर ताला लगा दिया. कुछ समय बाद जब उसकी मनोकामना पूरी हो गई तो वह वापस आई और ताला खोल दिया. इस घटना के बाद लोगों में यह विश्वास फैल गया कि यहां ताला चढ़ाने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: पुरानी झाड़ू को फेंकने में न करें ये बड़ी गलती, वरना नाराज हो जाएंगी मां लक्ष्मी ! बिगड़ जाएगी आर्थिक स्थिति

कैसे पूरी होती है मनोकामना?
यह माना जाता है कि जो भक्त सच्चे मन से मां काली के चरणों में ताला चढ़ाकर अपनी इच्छा व्यक्त करता है उसकी मुराद जरूर पूरी होती है. यह मंदिर उन लोगों के लिए एक आशा की किरण है जो अपनी किस्मत से निराश हो चुके हैं. यहां आने वाले भक्त न केवल ताला चढ़ाते हैं बल्कि मां काली की पूजा-अर्चना भी करते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं.

नवरात्रि में विशेष महत्व
नवरात्रि के दौरान इस मंदिर में भक्तों की विशेष भीड़ होती है. इन नौ दिनों में मंदिर को विशेष रूप से सजाया जाता है और यहां विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. नवरात्रि में दूर-दूर से भक्त यहां आकर मां काली का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं और अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए ताला चढ़ाते हैं.

ये भी पढ़ें: क्या आप छोटी-छोटी बात पर लेते हैं तनाव, पड़ गई है नशे की लत? कहीं कुंडली में ये योग तो नहीं, जानें बचाव के उपाय

आस्था का प्रतीक
यह मंदिर न केवल एक धार्मिक स्थल है बल्कि यह लोगों की आस्था और विश्वास का भी प्रतीक है. यह एक ऐसा स्थान है जहां लोग अपनी उम्मीदों और सपनों को लेकर आते हैं और मां काली की कृपा से उन्हें पूरा करते हैं. ‘ताले वाला मंदिर’ कानपुर की एक अनूठी पहचान बन गया है और यह हर साल हजारों भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करता है.

homedharm

यहां माता को चढ़ाया जाता है मन्नत का ताला, जानें कहां है ये मंदिर



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular