बुरहानपुर में सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात पुलिस विशेष अभियान चला रही है। इसी के तहत मंगलवार शाम को शहर के विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली, जिसमें एक युवक यमराज के वेश में शामिल हुआ। यमराज के रूप में युवक ने लोगों को हेलमेट पहनने और सड़क सुर
.
यातायात थाना प्रभारी नागेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि रैली जय स्तंभ से शुरू होकर मंडी चौक, गांधी चौक, कमल चौक और शिवकुमार प्रतिमा होते हुए वापस जय स्तंभ पर समाप्त हुई। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने लोगों को यातायात के महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी दी, जिसमें हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट का उपयोग, वाहन की गति सीमा का पालन, दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी न बैठना और चार पहिया वाहनों में काली फिल्म न लगाने जैसे नियम शामिल थे।
इस अभियान के दौरान नगर निगम की टीम ने सुभाष चौक क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को भी हटाया। साथ ही, पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए लोगों को निर्धारित स्थानों पर ही वाहन खड़े करने का निर्देश दिया गया, जिससे आम नागरिकों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।