मुजफ्फरपुर पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने वैशाली के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। स्टेशन पर यात्रियों से लूटपाट की शिकायतों के बाद एसएसपी के निर्देश पर विशेष टीम बनाई गई।
.
टीम ने सिविल ड्रेस में स्टेशन की निगरानी शुरू की। सीतामढ़ी के अशोक कुमार ने बैग की ठगी की सूचना दी। पुलिस ने उनकी मदद से एक आरोपी को पकड़ा।
आरोपी की निशानदेही पर दो और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपी वैशाली जिले के रहने वाले हैं। इनकी पहचान रवि कुमार, पप्पू कुमार और राजीव चौधरी के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि ये वैशाली से मुजफ्फरपुर स्टेशन और बस स्टैंड आकर वारदात को अंजाम देते थे।
आरोपियों का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड
डीएसपी टाउन-1 सीमा देवी ने बताया कि आरोपियों से चोरी का बैग, दो बाइक और दो मोबाइल बरामद किए गए हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पकड़े गए तीनों आरोपियों का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है।