हरियाणा के नारनौल के दैनिक रेलयात्री संघ की बार-बार की जा रही मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने मदार-रोहतक-मदार स्पेशल रेलसेवा का संचालन सोमवार से फिर से शुरू कर दिया। इस ट्रेन को अब रेलवे 15 दिन स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाएगा। जो 17 मार्च सोमवार स
.
रेलवे द्वारा पूर्व में मदार-रोहतक-मदार ट्रेन का संचालन किया जा रहा था, मगर यह ट्रेन कुछ दिनों के लिए बंद कर दी गई थी। इसके बंद होने से दैनिक रेल यात्रियों को काफी परेशानी होने लगी थी। वहीं रोहतक व झज्जर से खाटू श्याम बाबा के जाने वाले भगतों को भी कोई सीधा साधन नहीं मिल रहा था। जिसके चलते दैनिक रेल यात्री संघ द्वारा इस ट्रेन का संचालन फिर से शुरू करने की मांग बार-बार उठाई जा रही थी। इस बारे में रेल मंत्री को भी पत्र भेजा गया था।
नारनौल का रेलवे स्टेशन
कल से शुरू हो रहा है फिर संचालन
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु मदार-रोहतक-मदार स्पेशल रेलसेवा का संचालन फिर से किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09639, मदार-रोहतक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17 मार्च सोमवार से 31 मार्च तक (15 ट्रिप) मदार से प्रतिदिन 04.30 बजे मदार से रवाना होकर 12.50 बजे रोहतक पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09640, रोहतक-मदार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17 मार्च से 31 मार्च तक (15 ट्रिप) रोहतक से प्रतिदिन 13.20 बजे रवाना होकर 22.35 बजे मदार पहुचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
यह रेलसेवा मार्ग में मदार, किशनगढ़, नरेना, फुलेरा, रेनवाल, बधाल, रिंग्स, श्रीमाधोपुर, कावंट, भगेगा, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुण्ड, रेवाडी , गोकलगढ, झज्जर, अबोहर एवं रोहतक स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 07 साधारण व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 09 डिब्बे होंगे।