कांकेर में तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी।
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। नेशनल हाईवे 30 में लखनपुरी गांव के पास तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कानापोड़ निवासी छम्मन तिवारी (19) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
.
मामला चारामा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक युवक अपनी बाइक से लखनपुरी की ओर जा रहा था। और यात्री बस कांकेर से चारामा की तरफ आ रही थी तभी अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गई। हादसे के बाद बस ड्राइवर भाग गया।
हादसे के बाद मृत युवक को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया
बस चालक वाहन छोड़कर फरार
सूचना मिलते ही चारामा पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चालक की तलाश में जुटी है।
सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की मांग
स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह इस मार्ग पर दूसरी बड़ी घटना है। उन्होंने बताया कि इस रूट पर वाहनों की तेज रफ्तार आए दिन हादसों का कारण बन रही है। लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है।