मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को प्रदेश की सत्ता संभाले आज एक वर्ष पूर्ण हो गया है। इस मौके पर गृह नगर उज्जैन में खुशियां मनाई जा रही है। सिख समाज द्वारा टावर चौक पर अरदास करने के बाद लोगों को मोतीचूर के लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया गया। ढोल की थाप पर ना
.
मोहन यादव के सीएम के रूप में एक साल पूरा होने पर टावर चौराहे पर ढोल की थाप पर नाचकर खुशी मनाते सिख समाज के लोग।
सुबह सिख समाज ने टावर चौक पर स्टॉल लगाकर लड्डू बांटे। इसके पहले सिख समाज के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से अरदास की गई। सिख समाज के लोगों ने नाचते हुए एक वर्षीय कार्यकाल की खुशी व्यक्त की। चौराहे पर आने-जाने वाले राहगीरों को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया गया।
इस मौके पर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने कहा कि डॉ. मोहन यादव के मुख्यमंत्री के रूप में एक साल पूर्ण होने और उज्जैन को अनेक सौगात देने के अवसर पर सिख समाज, आमजन और सामाजिक संस्थाओं द्वारा खुशियां मनाई जा रही है। हर्षोल्लास का माहौल है।
राहगीरों को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराते उज्जैन उत्तर सीट से विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा।
सिख समाज के जत्थेदार सरदार सुरेंद्र सिंह अरोरा ने कहा कि आज सिख समाज के अंदर खुशी की लहर है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हुआ है। उन्होंने जो मध्यप्रदेश के विकास के लिए स्थायी कदम बढ़ाया है, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। महाकाल के बेटे को काम करने का मौका मिला है। हम आशा करते है कि जिसका पहले पूरा नाम उज्जयिनी था। जिसे स्वर्ग के रूप में देखा जाता था, अब मोहन यादव उज्जयिनी को दोबारा स्वर्ग के रूप में विकसित करेंगे। मोहन यादव अलग-अलग दिशाओं में कार्य कर रहे हैं। पूरे मध्यप्रदेश में श्रेष्ठ कार्य कर रहे हैं।
इस मौके पर सिख समाज के प्रवक्ता एसएस नारंग, इकबाल सिंह गांधी, चरणजीत सिंह कालरा, राजा कालरा, पुरुषोत्तम चावला, जगदीश पांचाल, संजय अग्रवाल सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे।
सामूहिक अरदास करते सिख समाज के लोग।