मुरैना के बानमौर कस्बे में एक युवक का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से साढ़े 22 हजार रुपए निकलने का मामला सामने आया है। युवक ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी के खिलाफ बानमोर थाने में मामला दर्ज कराया है।
.
बता दें कि, युवक राकेश कडेरे 14 सितंबर की शाम 7:00 बजे के लगभग कस्बे के सिंडिकेट बैंक के एटीएम में रुपए निकालने के लिए गया था। उसने 5000 रूपए निकालने के लिए अपना पासवर्ड डाल दिया लेकिन उसके रुपए नहीं निकले। उसके बगल में खड़े एक व्यक्ति ने उसकी मदद करने के बहाने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया और उसके खाते से 22500 रुपए निकाल लिए। राकेश कडेरे नामक युवक को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का तब पता लगा जब रुपए न निकलने के बाद वह दूसरे बैंक के एटीएम में पहुंचा। वहां जब उसने अपना एटीएम कार्ड लगाया तो रुपए नहीं निकले। बगल में मौजूद व्यक्ति से जब उसने पूछा तो उसने बताया कि आप गलत कार्ड लगा रहे हैं। जब उसने गौर से अपने एटीएम कार्ड को दिखा तब उसे पता लगा कि उसका कार्ड बदल लिया गया है। जब उसने अपना बैंक अकाउंट चेक कराया तो उसमें से 22500 रुपए निकाल लिए गए थे।
थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
इस घटना के बाद फरियादी ने बानमोर थाने में जाकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी के खिलाफ संबंधित अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है।