Saturday, December 28, 2024
Saturday, December 28, 2024
Homeछत्तीसगढयुवक को किडनैप कर 7 दोस्तों ने मार डाला: बिलासपुर में...

युवक को किडनैप कर 7 दोस्तों ने मार डाला: बिलासपुर में किराए पर स्कूटी लेकर रखी गिरवी, गुस्साए लोगों ने पीट-पीटकर की हत्या – Bilaspur (Chhattisgarh) News


बाइक रेंटल के संचालक युवक और दोस्तों ने की हत्या।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 7 दोस्तों ने एक युवक को किडनैप कर मार डाला। बताया जा रहा है कि युवक ने स्कूटी को किराए में लेकर गिरवी रख दिया था, जिससे नाराज युवक ने साजिश रची। अपने दोस्तों के साथ मिलकर जमकर पीटा और हत्या की। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का

.

टीआई जेपी गुप्ता ने बताया कि तोरवा में रहने वाले हरिओम सिंह फाइनेंस का काम करता था। उसने कई लोगों से उधार में रुपए लिए थे। साथ ही उसने राजकिशोर नगर में रेंटल में बाइक देने वाले हर्षित गौरहा से किराए पर स्कूटी लिया था।

पुलिस ने हत्या के आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया है।

कई लोगों से ले रख था कर्ज

हरिओम ने उसकी जानकारी के बिना ही किराए की स्कूटी को गिरवी रख दिया था। किराया नहीं मिलने पर हर्षित उसकी तलाश कर रहा था। हरिओम ने सुयश और उसके साथियों से भी पैसे उधार लिया था। लिहाजा, सुयश भी हरिओम की तलाश में था।

बेरहमी से पिटाई के बाद गंभीर रूप से घायल युवक की अस्पताल में हुई थी मौत।

बेरहमी से पिटाई के बाद गंभीर रूप से घायल युवक की अस्पताल में हुई थी मौत।

किराए के मकान में रहता था युवक

24 अक्टूबर की दोपहर सुयश और इंद्रजीत उसकी तलाश में तोरवा गए थे। इधर हर्षित ने उसी शाम हरिओम को विनोबा नगर स्थित किराए के मकान में हरिओम को पकड़ लिया। हर्षित और उसके दोस्त हरिओम को लेकर सकरी गए। वहां पर उन्होंने हरिओम की जमकर पिटाई की और स्कूटी के संबंध में पूछताछ की।

परिजनों ने लगाए अपहरण कर हत्या करने के आरोप।

परिजनों ने लगाए अपहरण कर हत्या करने के आरोप।

साथियों ने भी हरिओम की बेरहमी से पिटाई की

इस पर उसने बताया कि सुयश और इंद्रजीत के पास स्कूटी को गिरवी रख दिया है। इस पर हर्षित ने अपने मोबाइल पर उन्हें काल कर सकरी बुलाया। इसके बाद इंद्रजीत और उसके साथियों ने भी हरिओम की बेरहमी से पिटाई की।

साथ ही अपने मोबाइल पर हरिओम के परिजनों से बात भी कराई। जिसके बाद उसे गंभीर हालत में विनोबा नगर में छोड़कर भाग निकले। इस बीच अस्पताल में इलाज के दौरान हरिओम की मौत हो गई।

6 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार आरोपी की तलाश

युवक की अस्पताल में मौत होने के बाद पुलिस उसके परिजन की तलाश कर रही थी। परिजन तक पहुंचने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। इस बीच परिजन पुलिस की जांच में लापरवाही बरतने का आरोप लगाने लगे। युवक की अपहरण कर हत्या करने के आरोप लगाए।

इधर, पुलिस संदेही तिफरा के यदुनंदननगर निवासी सुयश सिंह राजपूत और उसके दोस्तों की तलाश में जुट गई। उसके पकड़े जाने के बाद हत्या का राज खुला, जिसके बाद पुलिस ने एक-एक कर कोनी के निरतू निवासी सक्षम पांडेय, सरकंडा के मोपका निवासी संतोष सोनी (27), राधिका विहार फेस-2 निवासी तुषार मजूमदार (30) को गिरफ्तार किया है।

वहीं अग्रसेन चौक लिंक रोड निवासी दामन सिंह उइके (24) और राजकिशोर नगर निवासी बाइक रेंटल के संचालक हर्षित गौरहा (29) को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एक आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular