अस्पताल में जांच में जुटी पुलिस।
बेगूसराय में एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया है। घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के भुथरी गांव के पास की है। घायल की पहचान स्थानीय निवासी विजय यादव के पुत्र कुंदन यादव (21) के रूप में की गई है।
.
बताया गया कि कुंदन यादव को बांध कर दो बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस को दिए बयान में उसने पड़ोस के ही दो युवक पर 9 हजार रुपए लूटने और विरोध करने पर गोली मारकर घायल करने का आरोप लगाया है। हालांकि गांव में चर्चा है कि कुंदन ने पड़ोस के किसी महिला के साथ छेड़खानी की थी।
अस्पताल में चल रहा इलाज।
उसके कारण 21 दिसंबर को भी महिला के परिजनों ने उसके परिजनों के साथ मारपीट की थी। आज जब कुंदन बांध पर पहुंचा तो दो युवक ने पकड़ कर उसके साथ मारपीट की और गोली मार दी। गोली कुंदन के पैर में लगी है, जिसके बाद उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा लाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भेजा गया है। घायल के परिजनों ने बताया कि इससे पहले 21 दिसंबर को भी घर पर आकर लोगों ने मारपीट की थी। उस दिन से ही बदमाश लगातार धमकी दे रहे थे और आज उसका बेटा जब बांध पर गया तो उसे पकड़ कर गोली मार दी गई है।
थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि घायल युवक द्वारा बताया गया कि गांव के ही लोगों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। बयान के साथ विभिन्न पहलुओं पर छानबीन कर रहे हैं। घायल ने बताया कि वह अपने मित्र से मिलने के लिए बांध पड़ गया था, तभी गांव के ही दो लोगों ने गोली मार दी।