Wednesday, January 22, 2025
Wednesday, January 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयुवक को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया: अंगूठी और 33...

युवक को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया: अंगूठी और 33 हजार रुपये लेकर भागे, पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी – Varanasi News



वाराणसी के चौबेपुर थाने में गाजीपुर के रहने वाले राजीव पाण्डेय के शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि उनको दिल्ली जाना था‌ वह घर से निकलकर चौराहे पर पहुंचे तो गाजीपुर के जंगीपुर में कार सवार (Swift Desire UP-81 BC-8129) लोग अपने साथ

.

इसके बाद चाय में नशीला पदार्थ पिला कर उसके 33 हजार रुपये और अंगूठी लेकर उसे बेहोशी की हालत में बनकट गांव के पास छोड़ कर भाग गए। पुलिस ने युवक को नरपतपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। भुक्तभोगी युवक की तहरीर पर चौबेपुर थाने में कार सवार दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

लिफ्ट देने के बहाने की चोरी

मऊ जिले के रानीपुर थाने के पलिया गांव निवासी राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि वह गत 10 जनवरी को अपने घर से दिल्ली के लिए निकले थे। सुबह 10 बजे गाजीपुर के जंगीपुर मोड़ पर एक कार चालक ने वाराणसी चलने के लिए कह कर बैठा लिया। गाजीपुर सीमा पार कर कैथी टोल प्लाजा का टैक्स बचाने के लिए हवाई पट्टी भंदहां से होकर वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर कार बढ़ा दी। हाईवे पर कार चालक गुटका खाने के लिए उतरा। उसी दौरान हाथ में दो ग्लास चाय लेकर आया।

चाय पीते ही युवक हुआ बेहोश

राजीव ने बताया – चालक ने एक ग्लास चाय अपनी सीट के बगल में बैठे व्यक्ति को दी। दूसरा ग्लास उसने उसे थमाया। उसके बाद वह बेहोश हो गए। होश आने पर उन्होंने खुद को नरपतपुर स्वास्थ केंद्र में पाया। पुलिस ने उन्हें बताया कि वह बनकट गांव के पास सड़क किनारे बेहोश मिले थे।

रूपए सहित सोने की अंगूठी गायब

पीड़ित राजीव कुमार ने बताया होश आने पर उन्होंने देखा कि उनकी सोने की अंगूठी, पाॅकेट में रखे पांच हजार रुपये और झोले में रखे 28 हजार रुपये गायब थे। स्वस्थ होने पर उन्होंने चौबेपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने धारा 123 और 303(2) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस सड़क किनारे लगे सीसी कैमरों की फुटेज की मदद से जांच कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular