टीआई बोले- मामले की सभी कोणों से जांच की जा रही है।
मुरैना के नगरा गांव में एक युवक ने अपने खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत युवक के परिजनों और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना
.
बता दें कि, मृतक की पहचान जल का नगरा निवासी अनूप तोमर(40) पिता उम्मेद सिंह तोमर के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, अनूप खेत पर गया था और देर तक वापस नहीं लौटा। तलाश के दौरान स्थानीय लोगों ने उसे खेत में पेड़ से लटका हुआ देखा। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अनूप की मौत हो चुकी थी।
मानसिक रूप से परेशान था मृतक परिजनों ने बताया कि अनूप पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। वहीं पुलिस का कहना है कि अनूप नशे का आदी था। इसी के वजह से वो परेशान रहता था।
दोस्तों और परिवार से पूछताछ जारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। टीआई सत्येंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि मामले की सभी कोणों से जांच की जा रही है। अनूप के दोस्तों और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है।