Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeराज्य-शहरयुवक ने दिनदहाड़े तलवार लहराकर दहशत फैलाई: सोशल मीडिया पर VIDEO...

युवक ने दिनदहाड़े तलवार लहराकर दहशत फैलाई: सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल; पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया – Rewa News



रीवा में एक युवक ने दिनदहाड़े तलवार लहराकर दहशत फैला दी। युवक ने लगातार आधे घंटे तक जमकर उत्पाद मचाया। वीडियो दो दिन पहले यानी 17 दिसंबर का बताया जा रहा है। वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया गया कि जिस जगह पर युवक ने दहशत फ

.

उधर वीडियो सामने आने के बाद कोतवाली पुलिस ने तलवार लहराकर दहशत फैलाने वाले आदतन अपराधी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

शहर के चिकान मोहल्ला का मामला पूरा मामला शहर के चिकान मोहल्ला का है। जहां संदीप चिकबा ने धारदार हथियार लहराकर मोहल्ले में लोगों को डराने का प्रयास किया। जमकर गाली-गलौच भी की। बताया गया कि युवक आए दिन इस तरह की हरकत लोगों को डराने के लिए करता है।

इस बार मोहल्ले के ही एक शख्स ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। बताया गया कि संदीप चिकवा पिता रामकृपाल चिकवा उम्र 35 वर्ष निवासी चिकान टोला के खिलाफ 24 मामले पहले से दर्ज हैं। जो आदतन अपराधी है।

शहर में लगातार अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन बदमाश अवैध हथियारों का प्रदर्शन कर रहे हैं। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं,जैसे उनके अंदर पुलिस प्रशासन का कोई भय ना रह गया हो। बहरहाल पुलिस ऐसे कृत्य करने वाले सभी अपराधियों पर कार्रवाई की बात कह रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular