फरीदाबाद में एक युवक पर उसकी प्रेमिका के भाई ने जानलेवा हमला कर दिया। उसके साथ 5 अन्य साथ भी मौजूद थे। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए फरीदाबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
.
घटना बीती रात 8:30 बजे की है। पीड़ित के पिता मुकेश ने बताया कि उनका बेटा सतीश अपनी मां शकुंतला के साथ सब्जी खरीदने गया था। वापस लौटते समय मां की इच्छा पर जलेबी लेने 33 फीट रोड स्थित संजय कॉलोनी गया। वहां दीपक और उसके साथियों ने सतीश को घेर लिया और लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट दिया।
डॉक्टरों ने MLR बनाने से किया इनकार घायल सतीश ने फोन कर मां को सूचना दी। मां तुरंत मौके पर पहुंची और उसे लेकर संजय कॉलोनी पुलिस चौकी गई। पुलिस ने उन्हें बादशाह खान हॉस्पिटल जाने को कहा, लेकिन कोई पुलिसकर्मी साथ नहीं गया। हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने पुलिस की एफआईआर के बिना मेडिकल-लीगल रिपोर्ट बनाने से मना कर दिया।
पुलिस वाले करते रहे टालमटोल परिजन फिर पुलिस चौकी गए, लेकिन पुलिस ने रात 2:30 बजे तक टालमटोल की। सतीश की हालत गंभीर होने के कारण उसे पहले बादशाह खान सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल रेफर कर दिया। हालांकि, गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन उसे फरीदाबाद के एक निजी हॉस्पिटल में ले गए, जहां वह भर्ती है।
घटना के बाद हॉस्पिटल में भर्ती घायल युवक
घायल युवक की मां को मेडिकल रिपोर्ट बनवाने के लिए एक डीडी नंबर दिया जिसके लेकर वह बादशाह खान सिविल हॉस्पिटल में पहुंची। तब जाकर उसकी मेडिकल लीगल रिपोर्ट बनाई (MLR) गई। शकुंतला के मुताबिक घटना के बाद वह फिर दोबारा पुलिस चौकी पहुंची लेकिन पुलिस कर्मियों ने उनकी FIR दर्ज करने से मना कर दिया।
आर्य समाज मंदिर में रचाई थी शादी महिला ने बताया कि दूसरे दिन रविवार को लगभग शाम 5:00 बजे तक वह पुलिस चौकी में बैठे रहे लेकिन किसी ने उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की और उसे टाल रहे है। वहीं इस मामले में सतीश के पिता ने बताया कि उनके बेटे ने पिछले साल एक पड़ोस की ही लड़की से आर्य समाज में शादी कर ली थी।
लड़की को परिजनों ने बिहार भेजा जब उन्हें पता चला तो दोनों परिवारों ने इस शादी को कैंसिल कर दिया था। जिसके बाद पड़ोस की रहने वाली लड़की को उसके माता-पिता ने बिहार पहुंचा दिया था तभी से उसका भाई सतीश से रंजिश रखता था।
पीड़ित के परिजनों ने की कार्रवाई की मांग इसी रंजिश के चलते उसने बीती रात सतीश पर अपने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया। वह चाहते हैं कि पुलिस दोषी हमलावरों पर एफआईआर दर्ज कर उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करे। फिलहाल उनके बेटे का एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है जहां पर उसकी हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस वहीं मामले में संजय कॉलोनी चौकी इंचार्ज ने बताया कि पीड़ित सतीश की तरफ से शिकायत प्राप्त कर ली गई है उसे लगी चोटों को लेकर सर्जन डॉक्टर से राय लेने के बाद आगे की उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।