Thursday, May 1, 2025
Thursday, May 1, 2025
Homeछत्तीसगढयुवती ने मंगेतर को मिलने बुलाया, हत्या कर दफनाई लाश: सरगुजा...

युवती ने मंगेतर को मिलने बुलाया, हत्या कर दफनाई लाश: सरगुजा में युवती एवं उसका प्रेमी युवक गिरफ्तार, कब्र खुदवाने पहुंची पुलिस – Ambikapur (Surguja) News


शव बरामद करने पुलिस खुदवा रही है कब्र

सरगुजा जिले में युवती ने शादी के कुछ दिन पूर्व अपने मंगेतर को मिलने के लिए बुलाया और प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। दोनों ने मिलकर युवक का शव दफना दिया। पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को हिरासत में ले लिया तो मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने गुरुवार

.

जानकारी के मुताबिक, बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घोघरा निवासी सुषमा की शादी सीतापुर क्षेत्र के जजगा निवासी अमृत लकड़ा (23 साल) के साथ तय हुआ था। विवाह की रस्म 5 मई से शुरू होने वाली थी एवं विवाह 7 मई को तय किया गया था। इससे पहले सुषमा की मंगेतर अमृत से बात होने लगी। सुषमा ने शादी के पूर्व 26 अप्रैल को अमृत लकड़ा को मिलने के लिए घोघरा बुलाया।

26 अप्रैल से लापता था अमृत लकड़ा

प्रेमी के साथ मिलकर मार डाला, दफनाया शव सुषमा ने अमृत लकड़ा को बुलाने के साथ ही कहा कि वे घर से बाहर जंगल किनारे मिलेंगे। अमृत लकड़ा के घोघरा पहुंचने पर उसे घूमाते हुए वह जंगल किनारे नाले के पास ले गई। वहां उसने अपने प्रेमी बबलू के साथ मिलकर अमृत लकड़ा की हत्या कर दी। दोनों ने मिलकर अमृत के शव को गड्ढा खोदकर दफन कर दिया।

मोबाइल लोकेशन से हुआ शक अमृत लकड़ा के अचानक लापता होने से परेशान परिजनों ने सीतापुर थाने में उसकी गुमशुदगी की सूचना 28 अप्रैल को दी। पुलिस ने अमृत लकड़ा के मोबाइल की कॉल रिकार्ड एवं मोबाइल लोकेशन की जांच की। जांच में पता चला कि लापता होने के पूर्व उसकी सुषमा के साथ बातचीत हुई है। उसका अंतिम मोबाइल लोकेशन घोघरा में मिला।

कॉल रिकार्ड एवं मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने सुषमा से पूछताछ की, लेकिन उसने अमृत के संबंध में कोई भी जानकारी होने से इनकार कर दिया। पुलिस ने जब सुषमा के मोबाइल की कॉल रिकार्ड की जांच की तो पता चला कि उसकी लंबी बातचीत एक युवक बबलू से होती रही है। घटना दिनांक को तीनों का मोबाइल लोकेशन एक ही स्थान पर मिला।

कब्र खुदवाने पहुंची पुलिस

कब्र खुदवाने पहुंची पुलिस

प्रेमी-प्रेमिका ने कबूला गुनाह पुलिस ने सुषमा के साथ उसके प्रेमी बबलू को भी बुधवार को हिरासत में ले लिया और दोनों से अलग-अलग कड़ाई से पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में दोनों टूट गए। उन्होंने अमृत लकड़ा की हत्या करना स्वीकार किया। उनकी निशानदेही पर बुधवार शाम पुलिस उस स्थान पर भी पहुंच गई, जहां दोनों ने अमृत लकड़ा का शव दफन किया था।

पुलिस ने कब्र की खुदाई के लिए दंडाधिकारी की अनुमति ले ली। गुरुवार सुबह थाना बतौली, सीतापुर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला जा रहा है। फारेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी इस दौरान मौजूद है।

साथ मरने की कर रहे थे तैयारी

पुलिस पूछताछ में पता चला कि सुषमा एवं उसके प्रेमी बबलू के करीब जब पुलिस का शिकंजा कसना शुरू हुआ तो दोनों सहम गए। दोनों ने साथ मरने की प्लानिंग भी कर ली थी, लेकिन वे ऐसा कुछ कर पाते, इसके पूर्व ही पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया।

मामले में बतौली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 103(1) की कार्रवाई की है। मामले की जांच की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular