इंडिया मास्टर्स की टीम
India Masters vs South Africa Masters: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 इंडिया मास्टर्स की टीम ने साउथ अफ्रीका मास्टर्स की टीम को 8 विकेट से हरा दिया। साउथ अफ्रीका मास्टर्स के खिलाफ इंडिया मास्टर्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गेंदबाजों ने उनके फैसले को पूरी तरह से सही साबित किया। राहुल शर्मा ने हैट्रिक हासिल की। वहीं युवराज सिंह ने भी तीन विकेट हासिल किए। इन गेंदबाजों की वजह से ही अफ्रीकी मास्टर्स की टीम सिर्फ 85 रनों पर सिमट गई। इसके बाद इंडिया मास्टर्स ने इस टारगेट को आसानी से चेज कर लिया। इंडिया मास्टर्स के लिए युवराज, राहुल शर्मा और अंबाती रायडू जीत में बड़े हीरो साबित हुए।
अंबाती रायडू ने खेली दमदार पारी
छोटे टारगेट का पीछा करने उतरी इंडिया मास्टर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब कप्तान सचिन तेंदुलकर सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर उतरे इरफान पठान भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वह सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हुए। फिर अंबाती रायडू और पवन नेगी ने इंडिया मास्टर्स को और कोई झटका नहीं लगने दिया और मैच जिताकर ही दम लिया। रायडू ने 34 गेंदों में 41 रन बनाए। उनके अलावा नेगी ने 12 गेंदों में 21 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल रहा। इन प्लेयर्स की वजह से ही इंडिया मास्टर्स की टीम मैच जीतने में सफल रही।
साउथ अफ्रीका मास्टर्स के बल्लेबाज रहे बेअसर
साउथ अफ्रीका मास्टर्स के सभी बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे। हेनरी डेविडस (38 रन) और डेन विलास (21 रन) ही सिर्फ दोहरे अंक तक पहुंच पाए। बाकी के बल्लेबाज क्रीज पर टिकने के लिए तरसते रहे। हाशिम अमला ने भी सिर्फ 9 रन बनाए। कप्तान जैक कैलिस तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण ही पूरी टीम सिर्फ 85 रनों पर ही सिमट गई।
राहुल शर्मा ने हासिल की हैट्रिक
इंडिया मास्टर्स के गेंदबाजों के आगे साउथ अफ्रीकी मास्टर्स के बल्लेबाजों की एक ना चली। इंडिया मास्टर्स के लिए पांचवां ओवर राहुल शर्मा ने फेंका और इस ओवर में उन्होंने हैट्रिक हासिल की और सिर्फ एक रन दिया। उन्होंने अफ्रीकी मास्टर्स के बैटिंग ऑर्डर की रीढ़ ही तोड़ दी। उनके अलावा युवराज सिंह ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 2 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए। पवन नेगी और स्टुअर्ट बिन्नी को दो-दो विकेट मिले।
Latest Cricket News