भास्कर की मुहिम से भिंड और ग्वालियर सांसद भी जुड़े, रेलवे ने मानी मांग
.
सागर में अग्नि वीर भर्ती रैली का आयोजन 6 से 13 जनवरी के बीच होना है। इस रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थी बिना किसी परेशानी के पहुंच सकें, इसके लिए रेलवे ने ट्रेन चलाने की मंजूरी प्रदान कर दी है। ट्रेन मुरैना, भिंड, ग्वालियर और डबरा होकर संचालित की जाएगी।
उत्तर मध्य रेलवे ने आगासौद तक ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी है। जबकि सागर तक ट्रेन चलाने के लिए पश्चिमी मध्य रेलवे के अफसरों से उत्तर मध्य रेलवे के अफसर कोआर्डिनेशन कर रहे हैं। यह ट्रेन 5 जनवरी से 10 जनवरी के बीच चलेगी।
गौरतलब है कि भर्ती रैली के लिए जाते वक्त 2017 में ग्वालियर स्टेशन पर युवाओं द्वारा हंगामा और हिंसा हुई थी। इसे देखते हुए जब इस बार 6 से 13 जनवरी तक सेना भर्ती रैली की तारीखें घोषित हुईं, तो दैनिक भास्कर ने 4 दिसंबर को युवाओं की परेशानी को प्रमुखता से उठाया।
भास्कर ने ग्वालियर से सागर तक स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग का मुद्दा बनाया, जिसके बाद भिंड सांसद संध्या राय और ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने रेलवे को पत्र लिखकर ट्रेन की मंजूरी की मांग की।
9 हजार युवा और दो ट्रेनों की सीट क्षमता सिर्फ 2830 अंचल के करीब 9 हजार युवा सेना भर्ती रैली में भाग लेंगे। इस रैली में मुरैना से 2404, भिंड से 1829, और ग्वालियर से 857 युवा शामिल होंगे। इससे पहले ग्वालियर-सागर रूट पर केवल दो ट्रेनें थीं, जिनकी कुल क्षमता 2830 यात्री ही है। दैनिक भास्कर की आवाज पर सांसदों ने साथ दिया और रेलवे ने युवाओं और यात्रियों के हित में ट्रेन चलाने का निर्णय लिया। जनता की समस्याओं को उठाने में भास्कर की यह एक और बड़ी जीत है।