Monday, May 5, 2025
Monday, May 5, 2025
Homeमध्य प्रदेश“युवा दिवस” आज, स्कूलों में होगा सामूहिक नमस्कार: स्वामी विवेकानंद की...

“युवा दिवस” आज, स्कूलों में होगा सामूहिक नमस्कार: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर नशा मुक्त ग्वालियर के लिए होगी मैराथन दौड़ – Gwalior News



ग्वालियर में रविवार को विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर मुख्य कार्यक्रम प्रात: 9 बजे से मुरार स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हो रहा है। नशा मुक्त ग्वालियर के लिए ऊर्जा मंत्री

.

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन सभी शिक्षण संस्थाओं में एक साथ-एक संकेत पर किया जाएगा। युवा दिवस पर आयोजित होने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ अधिकारी, विद्यार्थी एवं स्वयंसेवी व समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधिगण सहित गणमान्य नागरिक शामिल हो रहे हैं। आयोजन में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं स्वैच्छिक रूप से शामिल होंगे। प्राथमिक शाला के बच्चे कार्यक्रम में दर्शक के रूप में उपस्थित रह सकेंगे।

सभी विकासखंड में होंगे कार्यक्रम जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ जिले के सभी विकासखंडों में विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम भी होंगे। भितरवार में काली माता मंदिर प्रांगण, डबरा में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं विकासखंड घाटीगांव के अंतर्गत बरई के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन होगा।

सीएम के संदेश का लाइव टेलीकास्ट युवा दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम सहित शिक्षण संस्थाओं में प्रातः 9:30 से 10:15 बजे तक आकाशवाणी से प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रगीत वंदे-मातरम, स्वामी विवेकानंद का रिकार्डेड ऑडियो और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का प्रसारण होगा। इसके बाद रेडियों प्रसारण में दिए गए संकेतों के अनुसार सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम होगा। यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी आकाशवाणी के केन्द्रों से एक साथ प्रसारित किया जाएगा।

नशा मुक्त ग्वालियर अभियान मैराथन दौड़ स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी को सुबह 8.30 बजे से ग्वालियर में ‘नशा मुक्त ग्वालियर अभियान’ के तहत मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। मैराथन दौड़ जेसी मील स्कूल खेल मैदान से प्रारंभ होगी। हजीरा चौराहा, किलागेट, सेवा नगर, फूलबाग होकर वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पर समापन होगा। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस मैराथन दौड़ में सहभागी बनने के लिए सभी शहरवासियों से आव्हान किया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular